Home Food Famous Food Shop: समस्तीपुर में इस दुकान पर मिलने वाले मोमोज और...

Famous Food Shop: समस्तीपुर में इस दुकान पर मिलने वाले मोमोज और बाकी फास्ट फूड के दीवाने हैं लोग, लगी रहती है भीड़!

0


Last Updated:

Bihar Samastipur Fast Food Shop: अगर आप फस्टफूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं, तो इस दुकान पर आप एक बार जरूर ट्राई कीजिए. यहां के मोमोज और बाकी चीजें खाकर आप दीवाने हो जाएंगे. लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है यहां

X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • समस्तीपुर में इस फास्ट फूड शॉप पर भीड़ लगी रहती है.
  • यहां के मोमोज और फास्ट फूड बेहद लोकप्रिय हैं.
  • दुकान पर ताजा और चटपटा चीजें मिलती हैं

समस्तीपुर:- अगर आप चटपटा और ताजा खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे, जिसके स्वाद हमेशा आपको याद रहेगा. दरअसल शहर के बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर गेट के समीप एक ऐसी दुकान है जहां चटपटा खाने के शौकीन हर शाम जुटते हैं. यहां खास तरीके से बिहारी नाश्ता तैयार होता है, जिससे लोग आकर्षित होते हैं. इस दुकान पर लिट्टी-चोखा, चटनी, गरम-गरम कचरी, चुरा का भूंजा, मोमोस और गोलगप्पे जैसे विभिन्न स्वादिष्ट आइटम मिलते हैं.

कचरी 2 रुपए तो मोमोज 20 रुपए प्लेट मिलते हैं
आपको बता दें, रोजाना 200 से अधिक लोग इस दुकान से चटपटा खाकर जाते हैं, लेकिन शाम ढलते ही ग्राहकों की भीड़ और बढ़ जाती है, यहां शाम ढ़लते ही ग्राहकों का जमावड़ा लगने लगता है. यहां की कचरी ₹2 प्रति पीस मिलती है, जबकि मोमोज की प्लेट ₹20 में ही मिल जाती है . यहां के मोमोज खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं. यही वजह है कि समस्तीपुर शहर के बलिराम भगत सिंह महाविद्यालय समस्तीपुर के पास स्थित इस दुकान पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ रहती है.

क्या कहते हैं दुकानदार
दुकानदार राधा कुमार ने Bharat.one से बातचीत में बताया, कि वह आज से नहीं, बल्कि काफी समय से इस दुकान को चला रहे हैं. उनकी दुकान सुबह से लेकर देर शाम तक खुली रहती है. राधा कुमार ने कहा,प्रतिदिन हमारे यहां से चटपटा खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते रहते हैं और एक बार खाने के बाद लोग हमारे स्वाद को भूल नहीं पाते हैं. यही वजह है कि हर रोज़ 200 से अधिक लोग यहां चटपटा खाकर जाते हैं.

ताजा मिलता है दुकान पर हर सामान
आगे उन्होंने यह भी बताया कि उनकी दुकान पर जो भी सामान मिलता है, वह ताजा होता है. हमारा चुरा का भुंजा तेल में फ्राई किया जाता है, जो ताजा होता है. उस पर बादाम भी डाला जाता है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. वहीं, कचरी और लिट्टी भी ताजा मिलती है. आगे वे कहते हैं, कि यही वजह है कि ग्राहक बार-बार हमारे पास आते हैं.

homelifestyle

समस्तीपुर में इस दुकान पर मिलने वाले फास्ट फूड के दीवाने हैं लोग, जानें पता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bihar-samastipur-famous-fast-food-shop-people-are-crazy-about-the-fast-food-of-this-place-know-where-it-is-local18-9010098.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version