आपको कुछ नही करना है केवल यह खास रेसीपी का इस्तेमाल करते हुए कुछ घरेलू सामग्री का इस्तेमाल करना होगा जिससे आप टेस्टी दाल बाटी चूरमे को बनाकर खा सकते है. जाने इसकी खास रेसीपी और क्या जरूरत की सामग्री जिससे दाल बाटी हो सकती है तैयार.
दाल बाटी चूरमा राजस्थान का पारंपरिक व्यंजन है, जोकि पूरे भारत में उसके बढ़िया स्वाद के कारण लोकप्रिय है. यह खट्टे मीठे स्वाद का एक बहुत ही अच्छा संयोजन है. अधिकतर लोगों में यह धारणा है कि दाल बाटी चूरमा बनाना बहुत ही मुश्किल काम है मगर एक खास रेसिपी के जरिए आप यह जान पाएंगे कि घर पर दाल बाटी चूरमा बनाना बहुत ही आसान है.
जाने स्टेप बाय स्टेप रेसीपी
1- बाटी बनाने के लिए 1 बर्तन में 300 ग्राम मोटा गेहूं का आटा डालें उसमे 1/4 कप सूजी, 1 छोटा चम्मच अजवाइन, 1 छोटा चम्मच नमक और 1/2 कप देसी घी डालकर पूरे मिश्रण को अच्छे से मिला लें. मिश्रण में पानी डालकर ना ज्यादा टाइट और ना ही ज़्यादा ढीला आटा लगकर तैयार कर लें. आटे को 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें.
03- पंचरत्न दाल बनाने के लिए पांचों दालों को अच्छी तरह धोकर कुकर में डालें और इसमें 2 गिलास पानी डालें अब इसमें स्वादानुसार नमक और 1/2 चम्मच हल्दी डालकर कुकर को बंद करके 20 मिनट दाल फूलने के लिए रख दें. 20 मिनट बाद दाल को गैस पर 2 सीटी होने तक चढ़ाए. दाल को ठंडा होने के लिए रख दें.
05- इस मिश्रण में 1/4 चम्मच सौंफ पाउडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1/2 चम्मच गरम मसाला डालें और उसे अच्छी तरह टमाटर गलने तक थोड़ा सा पानी डालकर फ्राई करें. पूरे बनाए हुए फ्राई मिश्रण में उबाली हुई दाल को डालें और अच्छे से पका लें. दाल में छौंका लगाने के लिए एक छौंके के पैन में 3 चम्मच देसी घी डालकर उसे अच्छी तरह गरम कर लें अब इसमें 1/2 चम्मच जीरा, 3 सूखी लाल मिर्च और 1/2 चम्मच कश्मीरी मिर्च डालकर तुरंत गैस बंद कर दें. अब इस छौंके को दाल के ऊपर डालें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-food-recipe-rajasthani-tadka-in-home-kitchen-know-how-dal-baati-churma-is-made-which-will-make-your-heart-say-wow-as-soon-as-you-eat-it-local18-9587557.html