एक्सपर्ट के आसान स्टेप्स
एक्सपर्ट प्रियंका खाली ने इस ख़ास तरह के मोदक को बनाने के तौर तरीकों को साझा किया. साथ ही, बताया कि इसे बनाने के लिए आपको किन-किन चीज़ों की (How to make Ragi Modak at home) ज़रूरत होती है और किन बातों का हमें ख़ास ध्यान रखना होता है. तो आइए, जानते हैं विस्तार से हर वो छोटी मगर मोटी बातें….
मुंडवे के मोदक (Ragi Modak Benefits) बनाने के लिए आपके पास कुछ चीज़े ज़रूर होनी चाहिए, जैसे- ताजा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)-1 कप, गुड़ पाउडर-आधा कप, खजूर (कटा हुआ)-दो बड़े चम्मच, बादाम पाउडर-एक बड़ा चम्मच, हरी इलायची पाउडर-आधा छोटा चम्मच, मंडुवा (रागी) का आटा-आधा कप, घी या नारियल तेल.
कैसे तैयार करें मंडुवे के मोदक
1. कढ़ाई में तेल गरम करें. उसमें कद्दूकस किया नारियल डालकर हल्का भूनें. अब गुड़ डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इसमें खजूर, बादाम पाउडर और इलायची डालकर पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए.
3. आटे को हल्का ठंडा कर घी लगाकर गूंध लें. छोटी लोइयां बनाएं, उन्हें कटोरी की तरह फैलाएं और बीच में भरावन भर दें. किनारों को मिलाकर मोदक का आकार दें.
यह भी पढ़ें: नोट छापने की मशीन है ये पौधा! आज लगाया तो 5 साल बाद करोड़पति पक्के, फर्नीचर से लेकर पेपर मिल तक हर जगह इस्तेमाल
भगवान गणेश और मोदक का रिश्ता
मान्यता है कि मोदक भगवान गणेश (Healthy Modak for Ganesh Mahotsav) की सबसे प्रिय मिठाई है. इसलिए भक्त गणेश महोत्सव पर मोदक बनाकर उन्हें प्रसन्न करते हैं. मुंड़वे (रागी) के बने ये हेल्दी मोदक भगवान गणेश को अर्पित करने के साथ-साथ आपके परिवार की सेहत के लिए भी प्रसाद साबित होंगे. इसे बनाने के लिए मात्र 45 मिनट तक का ही समय लगेगा. तो इंतज़ार किस बात है, गणेश महोत्सव में मोदक में पहाड़ी टच दिया जाए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-ragi-modak-at-home-modak-kaise-banaye-healthy-homemade-sweet-recipe-local18-9559963.html