Tuesday, October 28, 2025
26 C
Surat

Gujarat street food Aamras sweet dish। गुजराती स्ट्रीट फूड सेव खमण डिश


Gujarat Street Food: भारत की बात हो और खाने का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! हर राज्य के अपने फ्लेवर हैं – कहीं मसालों का जलवा तो कहीं मिठास की बरसात. आज हम आपको ले चलते हैं गुजरात की गलियों में, जहां हर मोड़ पर कुछ नया चखने को मिल जाता है. गुजरात सिर्फ गरबा और नवरात्रि के लिए नहीं, बल्कि अपने स्ट्रीट फूड्स के लिए भी पूरे देश में फेमस है. यहां का खाना जितना रंगीन है, उतना ही मज़ेदार भी. गुजरात की गलियों में चलते हुए अगर आपको लाल चटनी की खुशबू, तले हुए आलू की खनक या आमरस की मीठी महक आ जाए, तो समझ लीजिए आप सही जगह पर हैं. वहां के लोग खाने को सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि दिल से एंजॉय करने के लिए खाते हैं. सर्दियों में गरमागरम भुंगड़ा बटाटा, गर्मियों में ठंडा-ठंडा आमरस, और हर सीजन में चटपटा सेव खमण – यही है असली गुजराती स्ट्रीट फूड की जान. गुजरात में छुट्टी का मतलब है – घर में बैठना नहीं, बल्कि दोस्तों और फैमिली के साथ बाहर निकलकर कुछ नया ट्राय करना. यही तो है उनकी लाइफस्टाइल – घूमो, खाओ, मुस्कुराओ! तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं गुजरात की उन तीन डिशों के बारे में, जिनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाए.

भुंगड़ा बटाटा – तीखा, मसालेदार और लाजवाब
सूरत की गलियों में सबसे पहले आपको दिखेगी ये डिश – भुंगड़ा बटाटा. इसे ज्यादातर सर्दियों में बनाया जाता है क्योंकि इसमें इस्तेमाल होते हैं उबले आलू और तीखी लाल चटनी. आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर लाल मिर्च, नींबू का रस और थोड़ा सा तेल डालकर मेरिनेट किया जाता है.

फिर गैस पर तेल गर्म करके उसमें डाला जाता है लहसुन, अदरक, इमली और लाल मिर्च का पेस्ट. जब ये पेस्ट हल्का सा तेल छोड़ने लगता है, तो उसमें मेरिनेटेड आलू डालकर अच्छी तरह मिलाया जाता है, ऊपर से काला नमक, सौफ पाउडर और गरम मसाला डालकर इसे चटपटा बना दिया जाता है.

भुंगड़ा बटाटा का असली मज़ा तब आता है जब इसे क्रिस्पी भुंगड़े या पिंगोरी के साथ खाया जाए, ऊपर से नींबू का रस और हरा धनिया डाल दो – बस हो गया गुजरात का टेस्टी स्नैक तैयार!

आमरस – मीठा, ठंडा और पूरे दिल को सुकून देने वाला
अब बारी है गुजरात की सबसे स्वीट डिश की – आमरस. गर्मियों के दिनों में यह डिश हर गुजराती के घर में ज़रूर बनती है. इसे बनाना बेहद आसान है – बस पके हुए आम काटिए, मिक्सर में डालिए, थोड़ी चीनी और दूध मिलाकर पीस लीजिए.

जब ये स्मूद रस तैयार हो जाए तो उसमें हल्का-सा इलायची पाउडर डालिए और चाहें तो ऊपर से छोटे रसगुल्ले डालकर सर्व करें. रसगुल्ले और आम का कॉम्बो ऐसा होता है कि हर बाइट आपको “वाह!” कहने पर मजबूर कर दे.

गुजरात में आमरस को पूरी या आलू की सब्जी के साथ भी खाया जाता है. गर्मी के मौसम में यह डिश ठंडक देने के साथ-साथ एनर्जी भी देती है. सच कहें तो यह सिर्फ खाना नहीं, खुशबू, ठंडक और मिठास का मेल है.

Generated image

सेव खमण – नमकीन और मीठे का परफेक्ट मिक्स
अब बात करते हैं गुजरात के मशहूर सेव खमण की. यह डिश वहां की हर गलियों में मिल जाती है. इसे बनाने के लिए चना दाल को भिगोकर पीसा जाता है और उसमें हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, नमक और थोड़ा इनो मिलाकर पकाया जाता है.

जब यह नरम होकर तैयार हो जाए तो इसमें थोड़ा नींबू का रस और पिसी हुई चीनी डाली जाती है. इससे इसमें आता है वो खास खट्टा-मीठा फ्लेवर, ऊपर से डाला जाता है गरम तड़का – जिसमें लहसुन, राई, करी पत्ता और हरी मिर्च का तड़का लगाया जाता है.

गुजरात की गलियों में इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. कहीं सॉफ्ट खमण मिलता है तो कहीं ड्राई भुरभुरा – दोनों ही लाजवाब. इसे सेव, हरी चटनी और कभी-कभी मीठी चटनी के साथ सर्व किया जाता है.

Gujarat street food

गुजरात का फूड कल्चर – हर स्वाद में कहानी
गुजरात का फूड सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि वहां की लाइफस्टाइल की झलक है. वहां के लोग मसालों और मिठास का बैलेंस बहुत खूबसूरती से रखते हैं. चाहे नवरात्रि का फेस्टिव सीजन हो या किसी खास मौके का जश्न, वहां की गलियों में हर वक्त चाय, खमण, दाबेली, ढोकला, और फाफड़ा की महक तैरती रहती है. यहां के लोग हर डिश को पूरे दिल से बनाते हैं, और जो भी वहां जाता है, वो वहां का खाना भूल ही नहीं पाता.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-29-states-29-foods-gujarat-street-food-bhungra-batata-aamras-sev-khaman-gujrati-dish-ws-ekl-9784154.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img