Home Food Gumla Samosa: इस दुकान की तिकोनी के लिए ग्राहकों में मारामारी, 42...

Gumla Samosa: इस दुकान की तिकोनी के लिए ग्राहकों में मारामारी, 42 साल से कायम बादशाहत, सीक्रेट रेसिपी की साझा

0


Last Updated:

Gumla Famous Samosa Shop: गुमला में इस दुकान का समोसा इतना फेमस है कि लोग यहां से गुजरें और इसका स्वाद ना लें, ऐसा नहीं हो सकता. 42 साल पुरानी इस दुकान की बादशाहत आज भी कायम है. इन्होंने अपनी खास रेसिपी भी शेयर…और पढ़ें

Gumla Famous Samosa: आज के इस आधुनिक दौर में फास्ट फूड का चलन बहुत बढ़ा है. चाहे गांव हो या शहर, आजकल हर जगह फास्ट फूड के स्टॉल बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. जहां मोमो, बर्गर, पिज्जा, रोल, चाऊमीन, चिल्ली जैसे व्यंजन मिलते हैं. लेकिन इन सबके बीच आज भी हर वर्ग के लोगों के बीच समोसे का क्रेज बरकरार है. ऐसे ही गुमला में एक 40-42 साल पुरानी समोसे की दुकान है, जहां मिलने वाले समोसे की बादशाहत आज भी कायम है, हर वर्ग इसके स्वाद का दीवाना है.

समोसा बना पहचान
समोसा एक ऐसा नमकीन है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. चाहे बच्चे हों, युवा हों या बुजुर्ग, सभी को समोसे का स्वाद खूब भाता है. यही कारण है कि हर चौक-चौराहे पर समोसे की दुकानें बड़ी आसानी से मिल जाती हैं. वहीं कुछ दुकानों के समोसे इतने टेस्टी होते हैं कि वे उस होटल की पहचान बन जाते हैं. गुमला शहर के जशपुर रोड डेली मार्केट में भी एक ऐसी ही ठेले में सजने वाली दुकान है, जहां का समोसा पूरे जिले में फेमस है.

यह भी पढ़ें: Recipe: केवल सब्जी नहीं ट्राय करें मशरूम के ये 5 आइटम, स्नैक, राइस, सूप…पोषण का खजाना हर रूप! ईजी है रेसिपी

साथ मिलते हैं छोले और चटनी
स्टॉल संचालक महेश गोप ने Bharat.one को बताया कि हमारा होटल जिले के प्राचीन होटलों में से एक है, जो लगभग 40-42 साल पुराना है. शुरुआत से ही हमारे यहां का समोसा अपने स्वाद के कारण काफी फेमस है. यहां समोसा बेहद खास ढंग से तैयार किया जाता है, जो बहुत ही टेस्टी होता है. इतनी महंगाई के बावजूद आज भी हमारे यहां समोसा मात्र 5 रुपये प्रति पीस मटर के छोले और चटनी के साथ शुद्ध सखुआ के दोना में परोसा जाता है. हमारी दुकान सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुली रहती है.

जान लें खास रेसिपी
वे आगे बताते हैं कि हमारे यहां का समोसा कुछ ऐसे तैयार होता है जिसे आप घर में भी ट्राई कर सकते हैं. समोसा बनाने के लिए सबसे पहले मैदा लें. उसमें मोयन के रूप में डालडा/रिफाइंड तेल, नमक, अजवाइन, मंगरैला आदि डालकर पानी से गूंथ लें. अब आलू का मसाला तैयार करने के लिए आलू को छीलकर मैश करें. उसमें जीरा, हल्दी, लहसुन, धनिया, गरम मसाला, बादाम, मेथी पत्ता और एमडीएच मसाले मिलाएं. फिर मैदा से तैयार लोई को बेलकर उसमें आलू का मसाला भरें और गरमा-गरम तलकर छोले व चटनी के साथ परोसें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस दुकान की तिकोनी के लिए ग्राहकों में मारामारी, 42 साल से कायम बादशाहत!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-42-years-old-samosa-shop-in-district-known-for-authentic-taste-know-recipe-people-leave-fast-food-to-grab-this-local18-ws-kl-9579155.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version