Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

Homemade Samosa Recipe: घर बैठे बनाए दमदार समोसे, भूल जाएंगे बाजार वाले, रिश्तेदार पल भर में कर जाएंगे चट – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Samosa recipe at home: अगर आप भी बाजारू समोसे खाने से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको जानने के बाद खुद अपने ही घर में बिल्कुल आसानी से लाज़वाब समोसे तैयार कर लेंगे. जानिए रेसिपी.

समोसे का चोखा

अगर आपको बाजार वाला समोसा घर में बनाना है तो इसकी रेसिपी काफी आसान है. समोसा बनाने के लिए आपको 2 कप मैदा, 4 उबले आलू, 1 कप मटर, 1-2 हरी मिर्च, 1 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1 छोटा चम्मच गरम मसाला, 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर, नमक स्वादानुसार, थोड़ा सा अदरक कद्दूकस किया हुआ और तलने के लिए तेल की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले मैदा में थोड़ा तेल और हल्का नमक मिलाकर इसे गूंथ लें.

समोसे का चोखा तैयार

अब एक कड़ाही में थोड़ा तेल डालें और उसमें जीरा, अदरक और हरी मिर्च का तड़का लगाएं. फिर इसमें मटर, मूंगफली और उबले आलू को तोड़कर डालें. अब इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, अमचूर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डाल दें. अच्छे से मिलाने के बाद स्टफिंग तैयार हो जाएगी. इसे ठंडा होने दें.

परफेक्ट समोसा बनाए

बलिया निवासी बुजुर्ग विद्यावती देवी ने कहा कि, “अब आटे या मैदा से लोई लेकर बेलन से लंबा बेलें और उसे बीच से काटकर दो हिस्सों में कर लें और उसमें तैयार समोसा का मसाला भर दें”. किनारों को पानी से चिपका कर बंद करें. इसी तरह सारे समोसे बनाकर गरम तेल में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें. इस तरह बिहारी स्टाइल समोसा कुरकुरा और मसालेदार तैयार हो जाएगा.

आंच गड़बड़ न हो

समोसा को तलने के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसे मध्यम आंच पर ही सेंके. क्योंकि समोसे को अगर तेज आंच पर पकाएंगे तो यह ऊपर से तो पक जाएगा, लेकिन यह अंदर से कच्चा रह जाएगा. अगर आप इसे पकाने की कोशिश करेंगे तो यह जल जायेगा, इसलिए जब भी आप समोसा को डीप फ्राई कर रहे हो तो आंच को धीमा ही रखें. इस से समोसा आराम से अंदर तक पकेगा.

चटनी के खाए

आप इसे धनिया की चटनी, इमली की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ भी खा सकते हैं. लेकिन बिहारी अंदाज चाहिए तो आपको इसे सरसों के चटनी के साथ ट्राई करना चाहिए. इसके लिए सरसों, हरी मिर्च, नमक, नींबू, लहसुन को एक साथ पीस लें, और आपका सरसों की चटनी तैयार है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर बैठे बनाए दमदार समोसे, भूल जाएंगे बाजार वाले, पल भर में कर जाएंगे चट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-samosa-recipe-how-to-make-samosa-at-home-step-by-step-local18-9666927.html

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img