मिट्टी की तैयारी
अमरूद का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करनी होती है. गार्डन की मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट अच्छे से मिला लें. मिट्टी बहुत ज्यादा चिकनी या बहुत ज्यादा रेत वाली न हो. अगर मिट्टी बहुत हार्ड है तो उसमें रेत और खाद मिलाकर हल्की और भुरभुरी बना लें ताकि पौधे की जड़ें आसानी से फैल सकें.

गमले का चुनाव
गमला बहुत छोटा न हो. कम से कम 14-16 इंच का गमला चुनें ताकि जड़ों को बढ़ने की जगह मिले. गमले में नीचे छेद जरूर हो जिससे पानी निकल सके और पौधे की जड़ें सड़ें नहीं.
आप चाहे तो नर्सरी से छोटा अमरूद का पौधा ला सकते हैं या अमरूद के बीज से भी पौधा तैयार कर सकते हैं. गमले में पहले थोड़ा सा तैयार किया हुआ मिट्टी का मिक्स डालें, फिर पौधे को बीच में लगाएं और चारों तरफ से मिट्टी डालकर हल्का दबा दें ताकि पौधा सीधा खड़ा रहे.

हर 20-25 दिन में पौधे में ऑर्गेनिक खाद डालते रहें ताकि पौधे को पोषण मिलता रहे. अगर पत्तों पर कीड़े लग जाएं तो नीम का तेल या घर में बनी कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें.

पौधे की नियमित छंटाई करें. सूखी या ज्यादा लंबी टहनियों को काट दें ताकि नई कोंपलें निकलें और पौधे की ग्रोथ बढ़े. इससे फल भी अच्छे और ज्यादा लगते हैं.
अमरूद से ज्यादा फल पाने के टिप्स
- गमले की मिट्टी हमेशा हल्की और पोषक रखें.
- धूप सही मात्रा में मिले यह जरूर देखें.
- फल आने के समय पौधे को ज्यादा पानी दें.
- पौधे को समय-समय पर सहारा दें ताकि टहनियां टूटें नहीं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-grow-guava-plant-in-pot-at-home-step-by-step-guide-care-tips-more-fruits-amrud-kaise-ugaye-ws-kl-9634369.html