Home Food How to grow guava in pot । अमरूद गमले में कैसे उगाएं...

How to grow guava in pot । अमरूद गमले में कैसे उगाएं जानें टिप्स

0


How to grow guava in pot: अमरूद खाने में जितना टेस्टी लगता है उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है जो इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाता है और स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है. बाजार से अमरूद खरीदने की जगह अगर आप अपने घर पर ही इसे गमले में उगा लें तो ताजा और केमिकल फ्री फल मिलेंगे और गार्डनिंग का मजा भी अलग होगा. आजकल लोग अपने घर की बालकनी, टैरेस या छोटे से कोने में भी गमले लगाकर फ्रूट्स और सब्जियां उगाना पसंद कर रहे हैं. अमरूद का पौधा लगाना मुश्किल नहीं है, बस सही तरीका और थोड़ी देखभाल जरूरी है. सही मिट्टी, धूप और पानी देने के तरीके को समझ लें तो घर पर लगा अमरूद का पौधा साल भर हरे-भरे पत्तों से लदा रहेगा और सीजन में आपको ढेर सारे ताजे और मीठे अमरूद खाने को मिलेंगे. चलिए जानते हैं अमरूद का पौधा गमले में लगाने का सही तरीका और कुछ खास टिप्स जिनसे पौधा जल्दी बढ़े और ज्यादा फल दे.

मिट्टी की तैयारी
अमरूद का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करनी होती है. गार्डन की मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट अच्छे से मिला लें. मिट्टी बहुत ज्यादा चिकनी या बहुत ज्यादा रेत वाली न हो. अगर मिट्टी बहुत हार्ड है तो उसमें रेत और खाद मिलाकर हल्की और भुरभुरी बना लें ताकि पौधे की जड़ें आसानी से फैल सकें.

गमले का चुनाव
गमला बहुत छोटा न हो. कम से कम 14-16 इंच का गमला चुनें ताकि जड़ों को बढ़ने की जगह मिले. गमले में नीचे छेद जरूर हो जिससे पानी निकल सके और पौधे की जड़ें सड़ें नहीं.

पौधा लगाने का तरीका
आप चाहे तो नर्सरी से छोटा अमरूद का पौधा ला सकते हैं या अमरूद के बीज से भी पौधा तैयार कर सकते हैं. गमले में पहले थोड़ा सा तैयार किया हुआ मिट्टी का मिक्स डालें, फिर पौधे को बीच में लगाएं और चारों तरफ से मिट्टी डालकर हल्का दबा दें ताकि पौधा सीधा खड़ा रहे.
खाद और देखभाल
हर 20-25 दिन में पौधे में ऑर्गेनिक खाद डालते रहें ताकि पौधे को पोषण मिलता रहे. अगर पत्तों पर कीड़े लग जाएं तो नीम का तेल या घर में बनी कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें.
छंटाई और ग्रोथ
पौधे की नियमित छंटाई करें. सूखी या ज्यादा लंबी टहनियों को काट दें ताकि नई कोंपलें निकलें और पौधे की ग्रोथ बढ़े. इससे फल भी अच्छे और ज्यादा लगते हैं.

अमरूद से ज्यादा फल पाने के टिप्स

  • गमले की मिट्टी हमेशा हल्की और पोषक रखें.
  • धूप सही मात्रा में मिले यह जरूर देखें.
  • फल आने के समय पौधे को ज्यादा पानी दें.
  • पौधे को समय-समय पर सहारा दें ताकि टहनियां टूटें नहीं.
गमले में अमरूद का पौधा लगाना आसान है और थोड़ी सी मेहनत से आप घर पर ही ताजे अमरूद उगा सकते हैं. सही मिट्टी, धूप और पानी के साथ पौधा जल्दी बढ़ता है और सीजन में मीठे फल देता है. गार्डनिंग का यह मजेदार तरीका न सिर्फ घर को ग्रीन बनाता है बल्कि आपको हेल्दी और फ्रेश फल भी देता है. अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं तो इस सीजन अपने घर में अमरूद का पौधा जरूर लगाएं और अपनी मेहनत का मीठा फल खुद खाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-grow-guava-plant-in-pot-at-home-step-by-step-guide-care-tips-more-fruits-amrud-kaise-ugaye-ws-kl-9634369.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version