Home Astrology Home problems solutions। घर की अव्यवस्था दूर करें

Home problems solutions। घर की अव्यवस्था दूर करें

0


Home Problem Solutions: घर हमारे जीवन का सबसे सुरक्षित और शांत जगह होना चाहिए, लेकिन कभी-कभी छोटे-छोटे कारण घर में तनाव, उलझन और परेशानियां पैदा कर देते हैं. कई बार लोग समझ नहीं पाते कि रोजमर्रा की छोटी आदतें, चीज़ों को संभालने का तरीका या घर के वातावरण में गंदगी और अव्यवस्था किस तरह घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं. कुछ बातें इतनी सामान्य लगती हैं कि हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन वही छोटी-छोटी बातें लंबे समय में घर के माहौल और परिवार के जीवन पर बड़ा असर डालती हैं. जानना जरूरी है कि ये कारण कौन-कौन से हैं और कैसे इन्हें रोका जा सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.

1. सूर्य उदय के बाद देर से उठना
सूरज निकलते ही अगर आप नहीं उठते हैं, तो दिनभर की ऊर्जा और ताजगी कम हो जाती है. देर से उठने की आदत घर में आलस्य और अव्यवस्था को बढ़ाती है.

2. नल या टंकी से पानी टपकना
टपकता पानी सिर्फ पानी की बर्बादी नहीं है. घर में लगातार पानी टपकने की आवाज़, नमी और गंदगी घर के माहौल को भारी और असंतुलित बना देती है.

3. खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान रखना
घर में खराब या टूटा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. यह न केवल घर के माहौल को बोझिल बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ाता है.

5. फटे और पुराने कपड़ों की पोटली बनाकर रखना
पुराने कपड़ों की पोटली रखना घर में जगह की कमी और अव्यवस्था पैदा करता है. इससे घर में ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है और घर भारी महसूस होने लगता है.

6. व्रत-पूजा या धूनी ना करना
घरेलू पूजा या धूनी से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, अगर यह नियमित नहीं होता, तो घर में नकारात्मकता और परेशानियों का असर बढ़ सकता है.

Generated image

7. घर के समान पर धूल-मिट्टी जमना
घर में धूल और गंदगी जमा होना स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति दोनों पर असर डालता है. यह घर को अस्वस्थ और अव्यवस्थित बनाता है.

8. रात भर कपड़े बाहर छोड़ना या आटा गूंद कर पिंड रखना
रातभर बाहर रखे कपड़े और आटे की पिंड घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं. यह आदत घर को अव्यवस्थित और भारी बना देती है.

9. दरवाज़े और खिड़कियों से चरमराहट की आवाज़
खिड़कियों और दरवाजों से लगातार चरमराहट की आवाज़ घर के वातावरण में अशांति लाती है. यह मानसिक शांति को भी प्रभावित करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-these-9-habits-make-your-life-problematic-nau-buri-adaten-jeevan-me-la-sakti-hai-nakaratmakta-ws-ekl-9563438.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version