Last Updated:
How to make Besan Chilla ki Sabji: आप नाश्ते में अक्सर बेसन चीला बनाकर खाते होंगे, लेकिन क्या कभी इस चीले से बेसन की सब्जी बनाई है? नहीं बनाई तो आज ही दिन के खाने में बनाएं. बेसन चीला की ये ग्रेवी वाली सब्जी क…और पढ़ें

बेसन चीला सब्जी कैसे बनाएं?
तैयारी का समय: 20 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
सर्विंग: 3–4 लोगों के लिए
बेसन चीला की सब्जी के लिए सामग्री
2 कप बेसन
½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
½ छोटा चम्मच हींग
1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
½ छोटा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
2 छोटा चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक
ग्रेवी के लिए:
2 बड़े प्याज
¼ कप सरसों का तेल
2 तेजपत्ते
2 बड़ी इलायची
4–5 लौंग
¼ जावित्री का फूल
1 छोटा चम्मच साबुत काली मिर्च
2 बड़े टमाटर
1 इंच अदरक का टुकड़ा
2 हरी मिर्च
8–10 पालक की पत्तियां
एक मुट्ठी हरा धनिया (डंठल सहित)
½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
½ छोटा चम्मच जीरा पाउडर
½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच मंत्रा कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-besan-ka-chilla-ki-thick-gravy-sabji-for-lunch-chef-pankaj-bhadouria-shares-easy-recipe-in-hindi-ws-kl-9600937.html