Tuesday, November 18, 2025
25 C
Surat

How to make chocolate cake in cooker: कुकर में सॉफ्ट और स्पॉंजी केक बनाने की आसान रेसिपी टिप्स.


Last Updated:

कुकर में केक बनाना बेहद आसान है और इसके लिए ओवन की बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ती. बस कुकर को सही तरीके से प्री-हीट करें, हल्का और स्मूद बैटर तैयार करें और धीमी आंच पर पकने दें. सही तापमान और टाइमिंग का ध्यान रखते ही केक बेहद सॉफ्ट, स्पॉंजी और टेस्टी तैयार होता है. खास मौकों पर या अचानक मीठा खाने का मन हो, कुकर केक हमेशा एक परफेक्ट, झटपट और भरोसेमंद ऑप्शन साबित होता है.

ख़बरें फटाफट

कुकर में कैसे बनाएं चॉकलेट केक? इन सिंपल इंग्रीडिएंट्स से बन जाएगी पेस्ट्री

कुकर में केक बनाना उन लोगों के लिए एक परफेक्ट तरीका है जिनके पास ओवन नहीं होता, या फिर जो बिना ज्यादा झंझट के जल्दी केक तैयार करना चाहते हैं. कुकर एक तरह से मिनी-ओवन की तरह काम करता है और इसमें बना केक भी उतना ही सॉफ्ट, हल्का और स्पॉंजी बनता है जितना बेकरी का. सबसे पहले कुकर को प्री-हीट करना बहुत जरूरी है. इसके लिए कुकर में कोई सीटी या रबर गैसकेट लगाए बिना उसे मीडियम आंच पर 5–7 मिनट तक गर्म करें. ध्यान रखें कि कुकर के अंदर एक मेटल स्टैंड जरूर रखें, ताकि केक टिन सीधे कुकर के तले को न छुए, वरना केक नीचे से जल सकता है. इस स्टेप से कुकर का अंदरूनी तापमान सेट हो जाता है और केक समान रूप से पकता है.

अब बात बैटर की. एक बड़े बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छानकर मिलाएं ताकि मिश्रण हल्का और एयर्री हो जाए. एक अलग बाउल में दूध, चीनी, रिफाइंड ऑयल और वनीला एसेंस मिलाकर अच्छी तरह फेंटें. जब चीनी थोड़ा घुल जाए तो सूखी सामग्री को गीली सामग्री में धीरे-धीरे डालते जाएं और स्मूद बैटर तैयार करें. इसमें गुठलियां बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. बैटर के आखिरी स्टेप में एक चम्मच सिरका या आधा चम्मच नींबू का रस डालें. इससे केमिकल रिएक्शन होता है और केक अच्छा उठता है, जिससे इसकी टेक्सचर परफेक्ट बन जाती है.

टिन को पहले ही ऑयल से ग्रीस कर लें और थोड़ी मैदा छिड़क दें ताकि केक चिपके नहीं. तैयार बैटर को टिन में तीन-चौथाई तक भरें क्योंकि केक फूलता है और ऊपर तक आ सकता है. अब इस टिन को सावधानी से गर्म किए हुए कुकर में स्टैंड पर रख दें और ढक्कन बिना सीटी लगाए बंद कर दें. आंच को धीमा कर दें, क्योंकि धीमी आंच पर ही कुकर में केक एकदम बढ़िया बेक होता है. इस प्रक्रिया में 35–45 मिनट का समय लगता है, हालांकि कुकर और आंच के हिसाब से टाइम थोड़ा आगे-पीछे हो सकता है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुकर में कैसे बनाएं चॉकलेट केक? इन सिंपल इंग्रीडिएंट्स से बन जाएगी पेस्ट्री


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-spongy-chocolate-cake-in-cooker-without-oven-know-simple-tricks-ws-el-9866645.html

Hot this week

Winter dry skin remedies। रूखी और फटी त्वचा का इलाज

Last Updated:November 18, 2025, 17:01 ISTTips For Cracked...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img