Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

How to make paneer at home: घर पर 100 % शुद्ध पनीर बनाने का आसान तरीका


Last Updated:

How to make paneer at home: जब भी पनीर की कोई रेसिपी बनानी होती है, तो आप मार्केट से पनीर खरीद कर लाते हैं. कई बार इसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती है. स्वाद भी कुछ अजीब सा लगता है. ऐसे में आप जो पनीर खा रहे हैं, वो शुद्ध है या अशुद्ध इस पर हमेशा मन में आशंका बनी रहती है और ये महंगा भी होता है. आप घर पर भी आसान तरीके से शुद्ध पनीर बना सकते हैं. जानिए यहां घर पर पनीर बनाने का तरीका.

How to make paneer at home: घर पर पनीर बनाने का आसान तरीकाघर का बना पनीर न सिर्फ शुद्ध बल्कि टेस्टी, हेल्दी भी होगा.
How to make paneer at home: जो लोग शाकाहारी होते हैं, उनके लिए शादी-ब्याह, पार्टी-फंक्शन में हरी सब्जियों के अलावा कुछ अच्छा बनाना हो तो सामने सिर्फ एक ही विकल्प नजर आता है, वो है पनीर का कोई आइटम. ऐसे में आप मार्केट से महंगा पनीर लेकर आते हैं. कुछ लोग तो खुले में मिलने वाले पनीर खरीदते हैं, जिसकी गुणवत्ता का कोई भरोसा नहीं होता है. किस तरह से इसे बनाया गया होगा, इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है. वैसे भी आजकल मार्केट में मिलावटी पनीर खूब मिलने लगे हैं. ये मिलावटी पनीर सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं. तो फिर क्यों ना आप घर पर ही खुद से पनीर तैयार कर लें. आपको एक इतना आसान सा ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप आधा से एक किलो पनीर घर पर बना सकते हैं. ये सेफ, हेल्दी, हाइजीनिक होगा. पनीर घर पर बनाने की रेसिपी के बारे में मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में बताया है.

बाहर का पनीर क्यों ना खरीदें?
शेफ पंकज भदौरिया कहती हैं कि बाजार के पनीर को लेकर हमेशा मन में इसकी शुद्धता को लेकर एक सवाल रहता है. इतना ही नहीं दाम में भी ये काफी महंगा होता है. वहीं,घर पर पनीर बनाना न सिर्फ़ सस्ता पड़ता है,बल्कि इसके साथ मिलता है प्योरिटी की श्योरिटी.

शेफ पंकज ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने 3 लीटर फुल क्रीम दूध लिया,जिसकी कीमत ₹210 आई और उससे मैंने560 ग्राम शुद्ध पनीर बना लिया यानी ₹375 प्रति किलो,जबकि बाजार से लिया हुआ पनीर ₹400 प्रति किलो पड़ा. देखा जाए तो कीमत में बहुत ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है, लेकिन गुणवत्ता और शुद्धता की गारंटी जरूर है.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-make-paneer-at-home-homemade-or-store-bought-paneer-which-is-healthy-and-cheaper-ghar-pe-paneer-kaise-banaye-ws-kl-9620783.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img