Last Updated:
इंदौर का इंदौरी पोहा अपने जीरावन मसाले, क्रंची सेव, मीठा-नमकीन स्वाद और जलेबी के साथ ब्रेकफास्ट कॉम्बिनेशन के लिए पूरे भारत में मशहूर है.

इंदौर में पोहा बनाने के लिए सबसे पहले पतले चिवड़े लिए जाते हैं, जिन्हें हल्के गुनगुने पानी से धोकर कुछ मिनट के लिए रख दिया जाता है. इससे पोहा न तो ज्यादा गीला होता है और न ही सूखा रहता है. तड़के के लिए कड़ाही में तेल गर्म करके सरसों के दाने, करी पत्ता, हरी मिर्च, हल्दी और बारीक कटी प्याज डाली जाती है. इसके बाद भीगा हुआ पोहा डाला जाता है और हल्के हाथ से चलाया जाता है ताकि दाने टूटें नहीं. नमक और चीनी का परफेक्ट बैलेंस ही इंदौरी पोहे की सबसे बड़ी खासियत है.
इंदौर का पोहा सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि हेल्दी भी है. पतले चिवड़े में कम कैलोरी होती है और यह पचने में बेहद आसान होता है. ताजे सब्जियों और हल्के मसालों के साथ बनाया गया पोहा फाइबर और आयरन का अच्छा स्रोत है, जो सुबह के नाश्ते के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है. कुल मिलाकर, इंदौरी पोहा अपने जीरावन मसाले, हल्की मिठास, नमकीन क्रंच और अनोखी पेशकश की वजह से पूरे देश में खास पहचान बना चुका है. अगर आप कभी इंदौर जाएं, तो वहां के चौक-चौराहों पर मिल रहे गरमा-गरम पोहे और जलेबी का नाश्ता जरूर करें. यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि इंदौर की संस्कृति और स्वाद का प्रतीक है, जो हर फूड लवर के दिल को जीत लेता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-why-indore-poha-so-famous-the-secret-ingredient-that-makes-it-extra-tasty-ws-ekl-9629886.html