Home Food Indori Poha Recipe। इंदौरी पोहा रेसिपी और स्वाद का राज, इंदौर के...

Indori Poha Recipe। इंदौरी पोहा रेसिपी और स्वाद का राज, इंदौर के फूड लवर्स की पसंद.

0


Last Updated:

इंदौर का इंदौरी पोहा अपने जीरावन मसाले, क्रंची सेव, मीठा-नमकीन स्वाद और जलेबी के साथ ब्रेकफास्ट कॉम्बिनेशन के लिए पूरे भारत में मशहूर है.

इंदौर का पोहा क्यों है इतना फेमस? बस इस चीज को डालकर बना देते हैं एकदम टेस्टी
इंदौर को फूड लवर्स का स्वर्ग कहा जाता है, और यहां का इंदौरी पोहा पूरे भारत में मशहूर है. सुबह के नाश्ते में पोहा का नाम सबसे पहले लिया जाता है, लेकिन इंदौर का पोहा बाकी जगहों से बिल्कुल अलग स्वाद देता है. इसका खास स्वाद सिर्फ इसकी अनोखी रेसिपी की वजह से है. यहां पोहा को सिर्फ हल्का नाश्ता नहीं, बल्कि स्वाद का त्योहार माना जाता है. इंदौरी पोहे में डाले जाने वाले चटक मसाले, मीठा-नमकीन फ्लेवर और ऊपर से क्रंची सेव इसे और भी मजेदार बना देते हैं.

इंदौर में पोहा बनाने के लिए सबसे पहले पतले चिवड़े लिए जाते हैं, जिन्हें हल्के गुनगुने पानी से धोकर कुछ मिनट के लिए रख दिया जाता है. इससे पोहा न तो ज्यादा गीला होता है और न ही सूखा रहता है. तड़के के लिए कड़ाही में तेल गर्म करके सरसों के दाने, करी पत्ता, हरी मिर्च, हल्दी और बारीक कटी प्याज डाली जाती है. इसके बाद भीगा हुआ पोहा डाला जाता है और हल्के हाथ से चलाया जाता है ताकि दाने टूटें नहीं. नमक और चीनी का परफेक्ट बैलेंस ही इंदौरी पोहे की सबसे बड़ी खासियत है.

अब आता है इसका सबसे जरूरी ट्विस्ट जीरावन मसाला. यह खास मसाला इंदौर का दिल है, जो इस पोहे को बाकी जगहों से अलग करता है. जीरावन में जीरा, हींग, लाल मिर्च, सूखा धनिया और कई गुप्त मसाले मिलाए जाते हैं, जिसकी खुशबू और स्वाद पोहे को खास बनाते हैं. इसे ऊपर से छिड़कने पर पोहे का फ्लेवर दोगुना हो जाता है. इसके साथ ही हल्की मीठास के लिए थोड़ी चीनी मिलाई जाती है, जो नमकीन स्वाद के साथ बैलेंस बनाती है. परोसने से पहले ऊपर से ताजा हरा धनिया, बारीक कटा प्याज, नींबू का रस और क्रिस्पी सेव डाली जाती है. कई जगहों पर लोग इसे अनार के दानों और भुने मूंगफली के साथ भी गार्निश करते हैं. इससे इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है. इंदौर में यह पोहा गरमा-गरम जलेबी के साथ खाया जाता है, जिसे वहां की सुबह का परफेक्ट ब्रेकफास्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है.
कॉफी में घी डालकर पीना… हेल्दी है या हाइप, जानें सही नियम, नहीं तो एक गलती से पड़ सकता है पछताना

इंदौर का पोहा सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि हेल्दी भी है. पतले चिवड़े में कम कैलोरी होती है और यह पचने में बेहद आसान होता है. ताजे सब्जियों और हल्के मसालों के साथ बनाया गया पोहा फाइबर और आयरन का अच्छा स्रोत है, जो सुबह के नाश्ते के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है. कुल मिलाकर, इंदौरी पोहा अपने जीरावन मसाले, हल्की मिठास, नमकीन क्रंच और अनोखी पेशकश की वजह से पूरे देश में खास पहचान बना चुका है. अगर आप कभी इंदौर जाएं, तो वहां के चौक-चौराहों पर मिल रहे गरमा-गरम पोहे और जलेबी का नाश्ता जरूर करें. यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि इंदौर की संस्कृति और स्वाद का प्रतीक है, जो हर फूड लवर के दिल को जीत लेता है.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इंदौर का पोहा क्यों है इतना फेमस? बस इस चीज को डालकर बना देते हैं एकदम टेस्टी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-why-indore-poha-so-famous-the-secret-ingredient-that-makes-it-extra-tasty-ws-ekl-9629886.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version