Home Food Instagram Viral Street Food। एवोकाडो पानी पूरी फ्यूजन चाट

Instagram Viral Street Food। एवोकाडो पानी पूरी फ्यूजन चाट

0


Last Updated:

Avocado Pani Puri : एवोकाडो, जिसे पहले सिर्फ वेस्टर्न सलाद्स का हिस्सा माना जाता था, अब चाट का रूप ले चुका है. यह दिखाता है कि भारतीय खाने का ढांचा कितना लचीला और रचनात्मक हो सकता है.

चटपटी पानी पूरी में एवोकाडो का तड़का, फ्यूजन चाट ने सोचने पर कर दिया मजबूरएवोकाडो पानी पूरी
Avocado Pani Puri : भारत में जब बात चटपटे खाने की होती है, तो पानी पूरी का नाम सबसे ऊपर आता है. यह सिर्फ एक स्नैक नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो हर किसी को अपने बचपन की याद दिलाता है. मसालेदार पानी, खट्टा-मीठा स्वाद और कुरकुरी पूरी-इन सबका मेल एक ऐसा स्वाद देता है जिसे भूल पाना आसान नहीं. लेकिन अब इस पुराने पसंदीदा को एक नया रूप मिला है-एवोकाडो पानी पूरी. चाहे लोग इस बदलाव को अपनाएं या नकारें, पर इतना तय है कि इसने सभी का ध्यान जरूर खींचा है.

गुड़गांव की गैलेरिया मार्केट में
दिल्ली-एनसीआर के गुड़गांव की गैलेरिया मार्केट में स्थित एक चाट स्टॉल ने जब 220 रुपये में एवोकाडो से भरी पानी पूरी पेश की, तो इंटरनेट पर तूफान सा आ गया. खाने के इस नए प्रयोग ने न सिर्फ लोगों की जिज्ञासा बढ़ाई, बल्कि सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा भी बन गया.

यह भी पढ़ें – बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल कौन सा है? जानिए टॉप नेचुरल हेयर ऑयल्स के फायदे

इसमें आलू का मसाला नहीं है
इस नई रेसिपी में पारंपरिक आलू मसाले की जगह एवोकाडो का इस्तेमाल किया गया है, जिसे प्याज़ और टमाटर के साथ मिलाकर पूरी में भरा जाता है. इसे पेश किया पानी पूरी के लोकप्रिय स्टॉल ‘प्रिंस चाट’ ने. इस अनोखे प्रयोग को वायरल करने का श्रेय जाता है एक फूड ब्लॉगर करण मारवाह को, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी रील शेयर की. वीडियो में वह इन फ्यूज़न पूरियों का स्वाद लेते हुए कहते हैं कि यह उन्हें काफी पसंद आया.

उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक थी, लेकिन सोशल मीडिया पर हर किसी की राय ऐसी नहीं थी. कई यूज़र्स ने इस प्रयोग को ज़रूरत से ज़्यादा आधुनिक करार दिया. कुछ ने कहा कि पानी पूरी को उसी रूप में रहने देना चाहिए जैसा वह हमेशा से था-सरल, सस्ता और स्वादिष्ट.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-delhi-vendor-present-avocado-pani-puri-in-just-rs-220-very-demanding-street-food-puchka-chaat-video-ws-el-9613850.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version