Sunday, October 26, 2025
24 C
Surat

Jain Chaat Corner preserves the traditional history of the taste of Lucknow.


Last Updated:

लखनऊ का जैन चाट कॉर्नर हजरतगंज में मशहूर है. यहां की चाट का स्वाद लोग दूर-दूर से चखने आते हैं. साफ-सफाई और क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

X

jain

jain chat corner

हाइलाइट्स

  • लखनऊ का मशहूर जैन चाट कॉर्नर हजरतगंज में स्थित है.
  • बड़े-बड़े कलाकार और नेता भी यहां चाट खाने आते हैं.
  • जैन चाट कॉर्नर साफ-सफाई और क्वालिटी पर विशेष ध्यान देता है.

Jain Chat Corner: लखनऊ में चाट खाने का सबसे मशहूर ठिकाना है जैन चाट कॉर्नर. हजरतगंज के लालबाग में मौजूद इस दुकान पर शाम ढलते ही चाट खाने वालों की भीड़ लग जाती है. दूर-दूर से लोग इनके चाट के स्वाद के दीवाने होकर आते हैं. कहा जाता है कि यहाँ का चाट जो एक बार खा ले, वो कहीं और का चाट पसंद नहीं करता.

बड़े-बड़े कलाकार भी खाने आते हैं चाट 
जैन चाट कॉर्नर के दीवाने सिर्फ़ आम लोग ही नहीं बल्कि कई बड़े-बड़े कलाकार और नेता भी हैं. लखनऊ आने वाला हर कलाकार यहां का चाट ज़रूर चखता है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी कुछ दिन पहले यहां चाट का लुत्फ़ उठाते दिखे थे.

साफ सफाई पर विशेष ध्यान
जैन चाट कॉर्नर पर चाट के स्वाद के साथ-साथ साफ़-सफ़ाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. चाट की क्वालिटी से भी कोई समझौता नहीं किया जाता. यही वजह है कि यहां का स्वाद आज भी उतना ही लाजवाब है जितना पहले हुआ करता था. यहां आलू टिक्की, मटर टिक्की, बताशे और दही बड़े जैसे कई आइटम मिलते हैं. यहां का दही बड़ा तो लोगों को ख़ास तौर पर पसंद आता है. शुद्ध दूध से बने दही से बना यह दही बड़ा वाकई लाजवाब होता है.

homelifestyle

Jain Chat Corner: लखनऊ में सबसे मशहूर ठिकाना है जैन चाट कॉर्नर, बड़े-बड़े …


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-jain-chaat-corner-preserves-the-traditional-history-of-the-taste-of-lucknow-local18-ws-d-9031996.html

Hot this week

Topics

Chhath Puja preparations in Delhi security and decoration at 929 ghats

Last Updated:October 26, 2025, 19:23 ISTChhath Puja Delhi...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img