Thursday, October 2, 2025
27 C
Surat

Jamshedpur Top-5 Samosa Shop: जमशेदपुर में ससमोसे के ये हैं बेस्ट दुकानें, चटोरों की उमड़ती भीड़


Last Updated:

Jamshedpur Best-5 Samosa Shop: समोसा का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. जमशेदपुर के लोग भी इसे बड़े चाव से खाते हैं. यूं तो शहर में कई जगहों पर समोसे बनाए और बेचे जाते हैं. लेकिन कुछ दुकानें ऐसी हैं, जहां लोग खास तौर पर समोसे का आनंद लेने पहुंचते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसी ही टॉप-5 दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

samosa

जमशेदपुर की गलियों में अगर कोई सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला स्नैक है, तो वह है समोसा. कुरकुरी परत और मसालेदार आलू की फिलिंग का स्वाद यहां की पहचान बन चुका है. शहर में कई जगहें हैं जहां लोग खास तौर पर समोसे खाने पहुंचते हैं.

food

साकची बाजार में मौजूद टीन कोनिया का नाम समोसे के लिए सबसे पहले लिया जाता है. यहां की भीड़ इस बात का सबूत है कि उनके समोसे हर किसी की जुबान पर राज करते हैं. गरमा-गरम समोसा और साथ में हरी चटनी. यही वजह है कि लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

food

अगर आप शुद्ध देसी स्वाद चाहते हैं तो भोला महाराज का समोसा ज़रूर ट्राई करें. कुरकुरे और हल्की तीखी खुशबू वाले ये समोसे आपको पुराने जमाने की याद दिला देंगे. यहां का आलू मसाला इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग अक्सर एक समोसे पर रुक नहीं पाते.

food

मीठे और नमकीन का बेहतरीन मेल है बृजवासी मिष्ठान भंडार. यहां समोसे के साथ मिठाई खाने का मज़ा ही अलग है. अक्सर लोग समोसा खाने आते हैं और साथ में रसगुल्ला या गुलाब जामुन का पैकेट भी घर ले जाते हैं. शाम के समय यहां खासी रौनक रहती है.

food

साकची इलाके का चंपारण मिष्ठान भंडार भी समोसे के लिए खास पहचान रखता है. इनके समोसे का स्वाद थोड़ा अलग है, क्योंकि यहां की चटनी से साथ मसालेदार सब्जी मिलती है, यही वजह है कि कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं यहां शाम को ज़रूर जुटते हैं.

food

अगर आप थोड़ी पॉकेट फ्रेंडली जगह ढूंढ रहे हैं तो सोनारी डी रोड होटल बढ़िया विकल्प है. यहां के समोसे साधारण लेकिन लाजवाब होते हैं. मसाले का संतुलन और कुरकुरापन इन्हें खास बनाता है. लोकल लोगों के लिए यह रोज़ का नाश्ते का हिस्सा बन चुका है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जमशेदपुर में ससमोसे के ये हैं बेस्ट दुकानें, चटोरों की उमड़ती भीड़


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-jamshedpur-top-5-samosa-shop-tasty-snacks-breakfast-street-food-stall-famous-dish-local18-ws-kl-9583285.html

Hot this week

गुरुवार को न भूलें भगवान विष्णु जी की आरती, साथ-साथ बृहस्पति देव की भी पूजा जरूरी, पूरा दिन बितेगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=QpNLs6s1wmEधर्म गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img