Last Updated:
Jamshedpur Best-5 Samosa Shop: समोसा का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. जमशेदपुर के लोग भी इसे बड़े चाव से खाते हैं. यूं तो शहर में कई जगहों पर समोसे बनाए और बेचे जाते हैं. लेकिन कुछ दुकानें ऐसी हैं, जहां लोग खास तौर पर समोसे का आनंद लेने पहुंचते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसी ही टॉप-5 दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं.
जमशेदपुर की गलियों में अगर कोई सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला स्नैक है, तो वह है समोसा. कुरकुरी परत और मसालेदार आलू की फिलिंग का स्वाद यहां की पहचान बन चुका है. शहर में कई जगहें हैं जहां लोग खास तौर पर समोसे खाने पहुंचते हैं.
साकची बाजार में मौजूद टीन कोनिया का नाम समोसे के लिए सबसे पहले लिया जाता है. यहां की भीड़ इस बात का सबूत है कि उनके समोसे हर किसी की जुबान पर राज करते हैं. गरमा-गरम समोसा और साथ में हरी चटनी. यही वजह है कि लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.
अगर आप शुद्ध देसी स्वाद चाहते हैं तो भोला महाराज का समोसा ज़रूर ट्राई करें. कुरकुरे और हल्की तीखी खुशबू वाले ये समोसे आपको पुराने जमाने की याद दिला देंगे. यहां का आलू मसाला इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग अक्सर एक समोसे पर रुक नहीं पाते.
मीठे और नमकीन का बेहतरीन मेल है बृजवासी मिष्ठान भंडार. यहां समोसे के साथ मिठाई खाने का मज़ा ही अलग है. अक्सर लोग समोसा खाने आते हैं और साथ में रसगुल्ला या गुलाब जामुन का पैकेट भी घर ले जाते हैं. शाम के समय यहां खासी रौनक रहती है.
साकची इलाके का चंपारण मिष्ठान भंडार भी समोसे के लिए खास पहचान रखता है. इनके समोसे का स्वाद थोड़ा अलग है, क्योंकि यहां की चटनी से साथ मसालेदार सब्जी मिलती है, यही वजह है कि कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं यहां शाम को ज़रूर जुटते हैं.
अगर आप थोड़ी पॉकेट फ्रेंडली जगह ढूंढ रहे हैं तो सोनारी डी रोड होटल बढ़िया विकल्प है. यहां के समोसे साधारण लेकिन लाजवाब होते हैं. मसाले का संतुलन और कुरकुरापन इन्हें खास बनाता है. लोकल लोगों के लिए यह रोज़ का नाश्ते का हिस्सा बन चुका है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-jamshedpur-top-5-samosa-shop-tasty-snacks-breakfast-street-food-stall-famous-dish-local18-ws-kl-9583285.html