Last Updated:
Jamshedpur top-5 Vaishnav Hotels: नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाला है. इस दौरान घरों में शुद्ध-सात्विक भोजन पकाया जाता है. लेकिन जो घरों से दूर हैं और खाने के लिए होटलों पर आश्रित हैं, उन्हें वैष्णव भोजन के लिए सोचना पड़ता है. लेकिन जमशेदपुर में ऐसे भी कुछ होटल हैं जहां बिल्कुल ही बिना-लहसुन प्याज का खाना बनाया और परोसा जाता है.
नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है. ऐसे में जमशेदपुर के कुछ खास होटल और रेस्टोरेंट्स अपने ग्राहकों को बिना प्याज और लहसुन के शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. जहां आप परिवार के साथ बैठकर आराम से भोजन का आनंद लिया जा सकता है और कीमत भी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी.
सबसे पहले नाम आता है बिष्टुपुर में स्थित Pure Satvik Rasoi का. यहां सिर्फ सात्विक भोजन परोसा जाता है. आलू पराठा, मटर पराठा, गोभी पराठा और पनीर पराठा जैसे व्यंजन यहां सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं. खास बात यह है कि इन सभी पराठों को बिना प्याज-लहसुन के तैयार किया जाता है. दो पराठों की कीमत करीब 150 रुपये तक होती है. यही वजह है कि नवरात्रि में यह जगह भक्तों की पहली पसंद बन जाती है.
दूसरे स्थान पर है Moms Desi Kitchen, साकची. यहां जैन स्पेशल मेन्यू खास पहचान रखता है. जैन दाल फ्राई, आलू जीरा और डीलक्स जैन थाली यहां आने वाले लोगों की सबसे पसंदीदा डिश है. थाली में सब्जी, दाल, रोटी और मिठाई सब कुछ सात्विक तरीके से परोसा जाता है. इसकी कीमत दो लोगों के लिए लगभग 300 रुपये के आसपास आती है, इसलिए यह जगह परिवारों को खूब भाती है.
तीसरे नंबर पर है Hotel Pratima Pure Veg, मानगो. धाबा स्टाइल में बने इस होटल में परिवारिक माहौल और सादा खाना लोगों को आकर्षित करता है. यहां आलू दम, दाल तड़का और साधारण चावल का कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा खाया जाता है. दो व्यक्तियों के लिए पूरा भोजन करीब 250 से 300 रुपये तक हो जाता है.
इसके अलावा Pure Veg KND Momo, करनदीह भी युवाओं की खास पसंद है. यहां पर मोमोज और स्नैक्स प्याज-लहसुन रहित विकल्प में तैयार किए जाते हैं. खासतौर से वेज स्टफ्ड मोमोज यहां की सबसे ज्यादा बिकने वाली डिश है. एक प्लेट की कीमत करीब 120 रुपये होती है, जो स्नैक्स प्रेमियों के लिए किफायती साबित होती है.
पांचवें स्थान पर आता है Shree Ji, करनदीह. यह छोटा लेकिन भरोसेमंद विकल्प है, जहां पराठे और दाल-चावल जैसे साधारण सात्विक भोजन उपलब्ध है. लोग अक्सर परिवार के साथ यहां हल्का और साफ-सुथरा भोजन करने आते हैं. यहां का खाना करीब 150 रुपये प्रति व्यक्ति में आराम से हो जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-jamshedpur-top-5-vaishnav-hotels-navratri-pure-sattvik-food-options-local18-ws-kl-9644950.html