Tuesday, November 18, 2025
21 C
Surat

Kodo Dosa Recipe: रोज नाश्ते में खा सकते हैं ये डोसा, जितना स्वादिष्ट… उससे ज्यादा पौष्टिक, रेसिपी बेहद सरल


Last Updated:

Daily Breakfast Recipe: क्या आपने कभी कोदो का बना डोसा खाया है? इसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है. इसका स्वाद तो बढ़िया है ही, ये पोष्टिक भी है. जानें रेसिपी…

Kodo Dosa: मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला आदिवासी बहुल जिला है. यहां पर धान की खेती तो होती है. साथ में कोदो और कुटकी जैसे मोटे अनाज भी होते हैं. यहां पर आदिवासी समुदाय के लोग इनसे कई तरह के व्यंजन भी बनाते हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यहां कोदो की खीर और कुटकी की पपड़ी के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन, अब कोदो से नई तरह की डिश बन रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में कोदो का डोसा खूब पसंद किया जा रहा है. जानें इस डोसे की रेसिपी…

पूर्व सीएम शिवराज के सामने बनाया था…
उज्जवला आजीविका समूह की जानकी बड़गैय्या कोदो और कुटकी से कई तरह की रेसिपी तैयार करती हैं. ऐसे में वह अपनी कैंटीन में कोदो का डोसा भी बनाती हैं. जानकी दीदी बताती हैं कि पांच साल पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह के सामने कोदो और कुटकी के व्यंजन बनाए थे. इसके बाद से कोदो का डोसा भी बनाना शुरू किया. अब लोगों ने इसे काफी पसंद किया है.

कोदो का डोसा के लिए ये सामग्री
जानकी बड़गैय्या ने बताया, कोदो को रात भर भिगोया जाता है. इसके बाद इसे बारिक पीसा जाता है. इसके बाद इसमें उड़द की दाल का आटा मिलाया जाता है. इससे डोसा आसानी से बनता है. इसमें नमक स्वाद अनुसार, पानी जरूरत के हिसाब से और तेल या घी के में पकाया जाता है.

डोसा बनाने का प्रोसेस
एक बड़े बर्तन में कोदो का आटा, उड़द की दाल का आटा और नमक मिलाएं. धीरे-धीरे पानी और दही मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें. घोल को 15-20 मिनट के लिए रख दें, ताकि आटा अच्छी तरह से भीग जाए. एक नॉन-स्टिक तवे या डोसा पैन को गरम करें और थोड़ा तेल या घी लगाएं. गरम तवे पर एक बड़ा चम्मच घोल डालें और समान रूप से फैलाएं. डोसा को मध्यम आंच पर पकाएं जब तक वह सुनहरा और कुरकुरा न हो जाए.

पौष्टिक भी है ये डोसा
कोदो का डोसा जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही पौष्टिक भी. ऐसे में सुबह के समय खाने से इसके फायदे ही होते हैं. यह सुपाच्य होने के साथ कार्बोहाइड्रेट से भरपुर होता है. आपको दिन भर ऊर्जा मिलती है.

authorimg

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोज नाश्ते में खा सकते हैं ये डोसा, जितना स्वादिष्ट… उससे ज्यादा पौष्टिक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kodo-dosa-daily-breakfast-dish-delicious-nutritious-know-simple-making-method-local18-9680657.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img