Home Food Kunafa Sweet Recipe: जानिए कैसे बनता है दुबई का मशहूर कुनाफा चीज...

Kunafa Sweet Recipe: जानिए कैसे बनता है दुबई का मशहूर कुनाफा चीज रोल, बेहद आसान है तरीका, नोट करें रेसिपी

0


Last Updated:

Kunafa Sweet Recipe: पाली में दुबई की फेमस मिठाई कुनाफा चीज़ रोल का क्रेज़ तेजी से बढ़ रहा है. यह डिश बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की पसंदीदा बन चुकी है. इसे घर पर आसानी से दूध, ब्रेड, चीज़ और शुगर सीरप से बनाया जा सकता है. क्रीमी, क्रंची और टेस्टी स्वाद के कारण यह मिठाई खाने में बेहद लज़ीज़ है. पाली की महिलाएं अब इसे अपने घरों में बनाकर परिवार और बच्चों को परोस रही है.

पाली. राजस्थान की हर डिश वैसे तो जायकेदार है, मगर इन दिनों एक खास विदेशी डिश ने लोगों का दिल जीत लिया है और वो है दुबई की फेमस कुनाफा स्वीट. ये मिठाई पाली में घर-घर में बन रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. कुनाफा चीज रोल एक ऐसी मिठाई है, जो क्रीमी, क्रंची और टेस्टी है. इसे कुछ खास चीजों से बनाया जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को ये स्वीट बहुत भा रही है. अगर आपका भी खाने के बाद कुछ क्रीमी, क्रंची और टेस्टी खाने का मन है तो आप कुनाफा चीज रोल बनाकर खा सकते हैं.

कुनाफा स्वीट दुबई में बहुत फेमस हैं. आप घर में सिर्फ दूध, ब्रेड और कुछ चीजों से कुनाफा चीज रोल बनाकर तैयार कर सकते हैं. ये स्वीट घर में सभी को बहुत पसंद आएगी. तो चलिए, फटाफट नोट कर लीजिए दुबई की फेमस कुनाफा चीज रोल बनाने की रेसिपी. इसे बनाना भी बहुत आसान है.

जाने कुनाफा चीज रोल की खास रेसिपी

पहला स्टेप- कुनाफा चीज रोल बनाने के लिए आधा लीटर दूध लें और उसे उबलने के लिए रख दें. इसमें 2 चम्मच कॉर्नफ्लार और चीनी मिक्स करें. अब दूध को हल्का गाढ़ा होने तक पकाना है. अब दूध में 2 चीज स्लाइस और थोड़ा बटर डालकर मिक्स कर दें. अब दूध में थोड़ा वनीला एसेंस डालकर ठंडा होने के लिए रख दें.

तीसरा स्टेप- अब दूध से चीज सॉस बनकर तैयार हो चुका है. एक ब्रेड लें और उसके किनारे निकाल दें. ब्रेड को बेलन से हल्का बेलकर बड़ा कर लें. इसमें चीज सॉस लगाएं आप चाहें तो चम्मच या किसी कोन की मदद से चीज सॉस लगाएं. अब इसमें थोड़ा मोजरेला चीज डालें और ब्रेड को गोल रोल कर लें. ताकि वह खाने में स्वादिष्ट हो.

चौथा स्टेप- अब एक प्लेट में मैदा, कॉर्नफ्लोर, इलायची पाउडर और पानी डालकर एक घोल तैयार कर लें. इस घोल में तैयार किए गए ब्रेड रोल डालें और तुरंत निकाल लें. ब्रेड रोल को भुनी हुई एकदम बारीक वाली सेवई में लपेटें और इन्हें हाई फ्लेम पर देसी घी में फ्राई कर लें. जिसके बाद एक बेहतरीन टेस्ट भी आएगा.

पांचवां स्टेप- सारा घी निकल जाए उसके बाद किसी प्लेट में गर्मागरम रोल को रखें और ऊपर से शुगर सीरप डालकर सर्व करें. तैयार है स्वादिष्ट कुनाफा चीज रोल. दुबई की ये फेमस मिठाई अब पूरी दुनिया में पसंद की जा रही है. ऐसे में पाली में भी कुछ महिलाएं इसको अपने घरो में बना रही है जिससे बच्चों को यह खूब पसंद आ रही है.

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जानिए कैसे बनता है दुबई का मशहूर कुनाफा चीज रोल, नोट कर लें रेसिपी और तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kunafa-cheese-roll-recipe-dubai-famous-creamy-crunchy-sweet-local18-9655470.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version