Tuesday, November 18, 2025
27 C
Surat

Kuttu Ka Atta: किस चीज से बनता है कुट्टू का आटा, जिसे व्रत में खाया जाता है, कैसे हो जाता है जहरीला


Last Updated:

Kuttu Ka Atta: नवरात्र में लोग व्रत रखते हैं और इस दौरान कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाते हैं. मंगलवार को दिल्ली और मेरठ में कुट्टू का आटा खाने से काफी लोग बीमार हो गए. मिलावटी या एक्सपायर्ड कुट्टू का आटा खाने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है.

किस चीज से बनता है कुट्टू आटा, जिसे व्रत में खाते हैं, कैसे हो जाता है जहरीलाकुट्टू के आटे में ‘व्हीट’ शब्द जरूर लगा है, लेकिन यह अनाज नहीं है.
Kuttu Ka Atta: दिल्ली के कई इलाकों में कुट्टू का आटा खाने से लगभग 150 से 200 लोग बीमार पड़ गए. मरीजों की हालत गंभीर नहीं है और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि कई लोगों ने कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी और उल्टी की शिकायत की है. प्रभावित लोगों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम (बीजेआरएम) अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने खाद्य विभाग को इस बारे में सूचित किया. प्रभावित व्यक्ति मुख्य रूप से जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाकों के थे. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया, जहां कुट्टू का आटा खाने से करीब 150 लोग बीमार हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों ने व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाई थीं. आशंका है कि आटे में मिलावट रही होगी, इसलिए वे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. यह पहला मामला नहीं है जब कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हुए हैं. हर साल नवरात्र के समय इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. तो आखिर क्या है कुट्टू जिसके आटे को व्रत में चाव से खाते हैं लोग? लेकिन ये कभी-कभी खाने वाले के लिए जहरीला बन जाता है. कैसे बनता है कुट्टू का आटा, कहां होती है इसकी खेती, जानिए सब कुछ…

यह पहला मामला नहीं है जब कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हुए हैं.
क्यों कहा जाता है सुपरफूड?
कुट्टू को अक्सर सुपरफूड कहा जाता है क्योंकि ये पौष्टिक तत्वों से भरपूर है. इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं. कुट्टू प्रोटीन का एक उत्कृष्ट स्रोत है. इसमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन होता है. इसमें अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर भी पाए जाते हैं. यही कारण है कि इसे व्रत के दौरान भी इस्तेमाल किया जाता है, जहां इसकी पूड़ी और पकौड़ी बनाई जाती हैं. कुट्टू के आटे में अल्फा लाइनोलेनिक एसिड होता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक माना जाता है. कुट्टू के आटे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसलिए यह डायबिटीज के रोगियों के लिए भी अच्छा माना जाता है. अमेरिकन जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अनुसार कुट्टू के आटे में अघुलनशील फाइबर भी मौजूद होता है, जो गॉलब्लैडर की पथरी के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है.

कितने दिनों में हो जाता है खराब
कुट्टू के आटे की शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है. यह एक से डेढ़ महीने के भीतर खराब हो सकता है. एक्सपायरी के बाद इसका सेवन करने से फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है. कुट्टू के आटे में मिलावट की पहचान करने के दो आसान तरीके हैं. कुट्टू का असली आटा भूरे रंग का होता है. अगर इसमें गेहूं का आटा या कोई और चीज मिलाई जाती है, तो इसका रंग बदल जाता है. मिलावट होने पर आटा गूंथते समय बिखरने लगता है, जबकि शुद्ध आटा आसानी से गूंथ जाता है.

कुट्टू के पौधे का इतिहास
यह माना जाता है कि कुट्टू की खेती की शुरुआत लगभग 5,000-6,000 साल पहले दक्षिण पूर्व एशिया में हुई थी. वहां से यह मध्य एशिया, मध्य पूर्व और फिर यूरोप तक फैल गया. एक रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड में इसका उपयोग 5300 ईसा पूर्व से हो रहा है, जिसका लिखित प्रमाण मौजूद है. साइंस फैक्ट्स के अनुसार कुट्टू की उत्पत्ति का मुख्य स्थान चीन और साइबेरिया है. हालांकि, प्राचीन यूनान के कुछ क्षेत्रों में भी यह जंगली प्रजाति के रूप में पाया जाता था.

कुट्टू की खेती की शुरुआत लगभग 5,000-6,000 साल पहले दक्षिण पूर्व एशिया में हुई थी.
भारत में कहां होती है इसकी खेती
भारत में कुट्टू की खेती मुख्य रूप से 1,800 मीटर की ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में की जाती है. यह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण भारत के नीलगिरी क्षेत्रों में उगाया जाता है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी इसकी खेती होती है. कुट्टू की बुवाई रबी के मौसम में की जाती है और इसकी फसल केवल 30-35 दिनों में ही तैयार हो जाती है. जब फसल 80 फीसदी तक पक जाती है, तो उसे काट लिया जाता है. फिर उसे सुखाकर बीजों को अलग किया जाता है और इन्हीं बीजों को पीसकर आटा बनाया जाता है.

कहां होती है कुट्टू की सबसे ज्यादा पैदावार
दुनिया में कुट्टू के सबसे बड़े उत्पादक देशों में रूस, चीन और कजाकिस्तान शामिल हैं. अमेरिका इस सूची में चौथे स्थान पर आता है. इसके अलावा यूक्रेन और किर्गिस्तान जैसे देशों में भी बड़े पैमाने पर कुट्टू की खेती होती है और यह उनके नियमित खान-पान का हिस्सा है. दुनिया के कई हिस्सों में कुट्टू का उपयोग अलग-अलग तरह से होता है. जापान में कुट्टू के आटे से बने नूडल्स काफी प्रसिद्ध हैं. चीन में इसका उपयोग सिरका बनाने के लिए किया जाता है. अमेरिका और यूरोप में कुट्टू के आटे से बने केक और पैनकेक बहुत लोकप्रिय हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeknowledge

किस चीज से बनता है कुट्टू आटा, जिसे व्रत में खाते हैं, कैसे हो जाता है जहरीला


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/knowledge/what-is-kuttu-ka-atta-which-is-eaten-during-fasting-vrat-made-of-how-does-it-become-poisonous-ws-kl-9661178.html

Hot this week

mokshada ekadashi kab hai 2025 date muhurat | mokshada ekadashi 2025 date muhurat parana samay | mokshada ekadashi par bhadra ka samay kya hai...

Last Updated:November 18, 2025, 11:56 ISTमोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष...

दिल्ली के पास प्रदूषण मुक्त वीकेंड के लिए बेस्ट हिल स्टेशन

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या हर...

Numerology Number mulank 4 Name do not keep name of your child starting with these letters | Numerology Number 4 Name auspicious starting alphabet...

आपके बच्चे का जन्म किसी भी महीने की...

Topics

mokshada ekadashi kab hai 2025 date muhurat | mokshada ekadashi 2025 date muhurat parana samay | mokshada ekadashi par bhadra ka samay kya hai...

Last Updated:November 18, 2025, 11:56 ISTमोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष...

दिल्ली के पास प्रदूषण मुक्त वीकेंड के लिए बेस्ट हिल स्टेशन

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img