पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यदि आप भी खाने-पीने का शौक रखते हैं और खाने-पीने से रिलेटेड कुछ नई खोज कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. यूपी के मुरादाबाद में करीब 30 से 40 ऐसे स्टॉल लगाए जा रहे हैं. जहां पर आपको नई-नई वैरायटी के फूड का आनंद मिलेगा. यह एक तरह से फूड हब बनाई जा रही है. जहां आप सभी प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.
खाने पीने के शौकीन को मिलेगा अड्डा
पीतलनगरी में खाने-पीने के शौकीन लोगों को जल्द ही एक ऐसा अड्डा मिलने जा रहा है. जहां पर मुरादाबादी मूंग की दाल, बिरयानी, गोलगप्पे, आइसक्रीम और स्वादिष्ट भोजन का जायका मिलेगा. नगर निगम की बहुप्रतीक्षित स्ट्रीट फूड हब योजना का शुभारंभ कंपनी बाग में दीपावली से पहले होगा. इसके लिए निगम की ओर से तेजी से तैयारी की जा रही है.
चार स्थानों पर स्थापित करने का लिया गया फैसला
नगर निगम ने हाल ही में चार स्थानों पर फूड जोन स्थापित करने का फैसला लिया था. ये फूड जोन दिल्ली रोड पर स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा की स्मार्ट पार्किंग, सिविल लाइंस में कंपनी बाग की बाउंड्रीवाल, रामगंगा विहार रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्मार्ट सिटी पार्किंग और बुद्धा पार्क के बाहर बाउंड्रीवाल की जगह बनने हैं. इस फूड स्ट्रीट पर तकरीबन 30 से 40 दुकानें अलॉट करने की तैयारी है.
जहां वेंडरों को लॉटरी सिस्टम से दुकान अलॉट की जाएगी. साथ ही पीपीपी मोड पर स्थापित होने वाले इस स्ट्रीट फूड जोन में लोगों की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा. यहां की दुकान संचालकों का पंजीकरण खाद्य विभाग में कराने के साथ इनका बीमा भी कराया जाएगा. यहां लोगों के लिए कुर्सी, लाइट, पेयजल, सार्वजनिक शौचालय, सेल्फी जोन, पार्किंग आदि की व्यवस्था करने की तैयारी है.
दीपावली से पहले लगेंगे स्टॉल
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि स्ट्रीट फूड जोन को जल्द स्थापित करने की तैयारी है. हमारी कोशिश है कि दीपावली से पहले कंपनी बाग के पास का फूड जोन शुरू कर दिया जाए. इससे क्षेत्र की कई व्यापक समस्याओं पर लगाम लगेगा.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 11:15 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-street-food-hub-built-moradabad-before-diwali-delicious-dishes-available-at-40-stalls-local18-8787361.html
