Tuesday, November 11, 2025
23 C
Surat

Mushroom Biryani Hotel Style: इस दिवाली गेस्ट्स को चिकन-मटन नहीं, खिलाएं मशरूम बिरयानी, याद रखेंगे मेहमाननवाजी!


Last Updated:

Mushroom Biryani Recipe: चिकन, मटन, सोयाबीन की बिरयानी तो आपने खूब खायी होगी, अबकी बार ट्राई करें मशरूम की बिरयानी. ये स्वाद में लाजवाब होती है और बनाने में आसान. इस दिवाली गेस्ट्स को इस स्पेशल डिश के साथ सरप्राइज करें. सब आपकी कुकिंग के फैन हो जाएंगे.

food

अगर आप बिरयानी के शौकीन हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो मशरूम बिरयानी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें न सिर्फ बिरयानी का पारंपरिक स्वाद मिलता है, बल्कि मशरूम की अनोखी खुशबू और मुलायम टेक्सचर इसे खास बना देते हैं. आइए जानते हैं, घर पर स्वादिष्ट मशरूम बिरयानी बनाने की आसान विधि.

food

मशरूम बिरयानी बनाने के लिए आपको चाहिए — 250 ग्राम ताजे मशरूम, 1 कप बासमती चावल, 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टमाटर, 1 हरी मिर्च, 1/2 कप दही, 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट, थोड़ी सी पुदीना और धनिया पत्ती, 2 चम्मच बिरयानी मसाला, 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, साबुत मसाले (तेज पत्ता, दालचीनी, लौंग, इलायची) और स्वादानुसार नमक.

food

सबसे पहले बासमती चावल को 20 मिनट तक पानी में भिगो दें. फिर एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें नमक व कुछ बूंदें तेल की डालकर चावल को 80% तक पकाएं. जब चावल आधे से ज्यादा पक जाएं, तो उन्हें छानकर अलग रख दें ताकि वे ठंडे होकर खिले-खिले रहें.

food

एक कड़ाही में थोड़ा तेल या घी गर्म करें. उसमें साबुत मसाले डालकर खुशबू आने दें. फिर प्याज डालकर सुनहरा भूनें. उसके बाद अदरक-लहसुन पेस्ट, टमाटर और मसाले डालकर अच्छी तरह भूनें. अब इसमें कटे हुए मशरूम डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक वे मुलायम न हो जाएं. अंत में दही, धनिया और पुदीना पत्तियां डालें और दो मिनट तक पकाएं.

food

अब एक भारी तले वाले बर्तन में पहले थोड़ी ग्रेवी फैलाएं, फिर चावल की एक परत डालें. ऊपर से फिर ग्रेवी और बचे हुए चावल की परत लगाएं. चाहे तो ऊपर से घी, केसर दूध और तले हुए प्याज डालकर स्वाद बढ़ाएं. बर्तन को ढककर धीमी आंच पर 10 मिनट ‘दम’ दें. इससे स्वाद डबल हो जाएगा. 

food

दम के बाद बिरयानी को हल्के हाथों से मिलाएं और गरमागरम रायता या सलाद के साथ परोसें. मशरूम बिरयानी की महक और स्वाद दोनों ही आपके घर के खाने को रेस्टोरेंट जैसा बना देंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस दिवाली मेहमानों को चिकन-मटन नहीं, खिलाएं मशरूम बिरयानी, याद रखेंगे सत्कार!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-mushroom-biryani-recipe-easy-diwali-special-dish-guests-love-taste-local18-ws-kl-9746982.html

Hot this week

Topics

How to reverse fatty liver disease

How to reverse Fatty Liver Disease: लिवर ग्लूकोज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img