Last Updated:
Mutton Seekh Kabab Recipe: मटन सीख कबाब एक लाजवाब डिश है. यह नॉनवेज खाने वाले हर इंसान की फेवरेट डिश में से एक है. इतना ही नहीं मटन सीख कबाब को स्नैक्स के तौर पर काफी पसंद किया जाता है. फ्लेवर से भरपूर मटन सीख …और पढ़ें
रामपुर में सालों से कई तरह के कबाब बना रहे मोहम्मद इमरान बताते है कि अगर आप घर में कबाब ट्राई कर रहे है तो सबसे पहले आपको चाहिए 500 ग्राम मटन का कीमा. लेकिन ध्यान रखिए कि कीमा जितना बारीक होगा कबाब उतने ही मुलायम और स्वादिष्ट बनेंगे. अब इस कीमे में डालिए दो बड़े चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट इसके बाद तीन-चार बारीक कटी हुई हरी मिर्च. बारीक कटा हुआ पुदीना और धनिया पत्ती मिलाइए. प्याज भी इसमें ज़रूरी है. इसलिए दो मध्यम आकार के प्याज को बहुत बारीक काटकर इसमें डाल दें. अब बारी आती है मसालों की आधा चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच से भी कम काली मिर्च पाउडर और स्वाद अनुसार नमक मिलाकर इसे अच्छे से गूंध लें.
अब बारी आती है कबाब को पकाने की. रामपुर में तो अक्सर कोयले की अंगीठी पर इसे सेंका जाता है. जिससे इसमें धुएं की खुशबू और भी बढ़ जाती है. अगर आपके पास अंगीठी नहीं है तो आप इसे नॉनस्टिक तवे पर भी हल्का तेल लगाकर पका सकते हैं. ध्यान रहे कि आंच ज्यादा तेज न हो वरना कबाब बाहर से जल जाएंगे और अंदर से कच्चे रह जाएंगे. इन्हें मध्यम आंच पर धीरे-धीरे सेंकें, ताकि अंदर तक पूरी तरह से पक जाएं.
अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार को किसी खास मौके पर इंप्रेस करना चाहते हैं तो रामपुरी अंदाज़ में बने ये मटन सीक कबाब ट्राय कीजिए. मसालों की खुशबू, कीमे की नरमी और नींबू की खटास जब मिलती है तो हर बाइट जन्नत जैसी लगती है. एक बार खा लिया तो बार-बार बनाने का मन करेगा.

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 7 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 7 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-prepare-mutton-seekh-kebab-at-home-win-the-hearts-of-your-family-by-serving-it-note-the-recipe-local18-9593491.html