नवरात्रि में क्या खाएं और क्या न खाएं
- व्रत के दिनों में गेहूं, चावल, प्याज, लहसुन और पैकेज्ड फूड से बचना चाहिए. इनकी जगह आप ये हेल्दी ऑप्शन खा सकते हैं –
- साबूदाना – हल्का और एनर्जी देने वाला, खिचड़ी या वड़ा बनाने के लिए बेस्ट
- सिंघाड़े का आटा – पूड़ी, पैनकेक या खिचड़ी के लिए परफेक्ट
- कुट्टू का आटा – प्रोटीन और फाइबर से भरपूर, पराठा या चिल्ला बनाने के लिए शानदार
- फल और ड्राई फ्रूट्स – केला, सेब, खजूर, बादाम, अखरोट
- सब्जियां – कद्दू, आलू, शकरकंद, लौकी, खीरा
- डेयरी प्रोडक्ट्स – दूध, दही और छाछ

9 दिन का हेल्दी मील प्लान
भिगोए हुए साबूदाने में पीनट, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर हेल्दी खिचड़ी बनाएं. साथ में सीजनल फ्रूट खाएं ताकि दिनभर एनर्जी बनी रहे.
Day 2: सामक चावल का उपमा + दही
सामक चावल को हल्के मसालों और सीजनल सब्जियों के साथ पकाएं. दही के साथ खाने से डाइजेशन सही रहता है और पेट हल्का महसूस होता है.
कम तेल में तली हुई पूड़ी और जीरे वाली आलू-टमाटर की सब्जी व्रत में भी स्वाद और पोषण दोनों देती है.
Day 4: कुट्टू की पूड़ी + कद्दू की सब्जी
कुट्टू का आटा फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होता है. हल्की मीठी कद्दू की सब्जी के साथ खाएं, ये बॉडी को एनर्जी देती है.
लौकी और कुट्टू के आटे से बना चिल्ला हल्का और डाइजेस्टिव होता है. छाछ के साथ खाने से शरीर ठंडा रहता है.
Day 6: शकरकंद की चाट + नारियल पानी
उबली हुई शकरकंद को नींबू, सेंधा नमक और हरी मिर्च के साथ मिलाकर चाट बनाएं. नारियल पानी से बॉडी को हाइड्रेशन और मिनरल्स मिलते हैं.
राजगीरे के आटे से बने पराठे प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं. दही के साथ खाने से ये परफेक्ट मील बन जाता है.
Day 8: फलाहारी खिचड़ी + मखाने
साबूदाना या सामक चावल की खिचड़ी बनाएं और साथ में मखाने हल्के घी में भूनकर स्नैक के तौर पर खाएं. ये लो-कैलोरी और एनर्जी रिच होते हैं.
Day 9: हलवा-पूरी (व्रत स्पेशल) + दूध
नवरात्रि के आखिरी दिन सिंघाड़े या कुट्टू के आटे का हलवा और पूड़ी बनाकर खाएं. साथ में दूध पीने से मील बैलेंस्ड हो जाता है और दिनभर एनर्जी रहती है.
- दिनभर पानी, नारियल पानी और छाछ ज्यादा पिएं ताकि डिहाइड्रेशन न हो.
- प्लेट में कार्ब, प्रोटीन और हेल्दी फैट का बैलेंस रखें.
- ज्यादा तेल से बचें और पचने में आसान मसालों का इस्तेमाल करें.
- पहले से मील प्रेप कर लें ताकि समय बच सके और जल्दी थकान न हो.
- पैकेज्ड फूड की जगह घर का बना फ्रेश और न्यूट्रिशस खाना खाएं.
इन 9 दिनों के इस हेल्दी मील प्लान को अपनाने से आपका व्रत एनर्जी से भरपूर, स्वादिष्ट और हेल्दी बन जाएगा. पाचन दुरुस्त रहेगा, वजन कंट्रोल में रहेगा और आपका शरीर नेचुरली डिटॉक्स हो जाएगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-navratri-2025-vrat-meal-plan-9-din-healthy-tasty-diet-chart-weight-loss-energy-boost-tips-ws-kl-9649191.html