Saturday, November 22, 2025
19 C
Surat

Navratri fasting tips। नवरात्रि व्रत में पीरियड्स के दौरान सही खानपान और देखभाल के टिप्स.


Last Updated:

नवरात्रि व्रत के दौरान पीरियड्स में महिलाएं सही खानपान, पर्याप्त पानी, फल, ड्राई फ्रूट्स और हल्की एक्सरसाइज से ऊर्जा बनाए रख सकती हैं, सेहत को प्राथमिकता दें.

व्रत के बीच आ गए पीरियड्स? ऐसे करें अपनी एनर्जी बूस्ट, 9 दिन आसानी से गुजरेंगेपीरियड्स के दौरान शरीर में पानी की कमी जल्दी हो सकती है.
नवरात्रि या अन्य व्रत के दौरान महिलाएं पूरे नौ दिन उपवास रखती हैं. इस दौरान अगर अचानक पीरियड्स आ जाएं तो शरीर में थकान, दर्द और कमजोरी महसूस होना आम है. कई महिलाएं ऐसे समय में व्रत तोड़ने से हिचकिचाती हैं, लेकिन पीरियड्स के दौरान सही देखभाल और संतुलित खानपान अपनाकर आप आसानी से पूरे 9 दिन का व्रत निभा सकती हैं. सबसे जरूरी है कि आप खुद पर अतिरिक्त दबाव न डालें और शरीर की जरूरतों को समझें…

पीरियड्स के दौरान शरीर में पानी की कमी जल्दी हो सकती है. इसलिए दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. आप नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ या पुदीना पानी का सेवन कर सकती हैं. अगर आप फलाहार कर रही हैं तो तरबूज, खरबूजा, संतरा जैसे ज्यादा पानी वाले फल शामिल करें. ये न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट करेंगे बल्कि थकान को भी कम करेंगे. व्रत के दौरान और पीरियड्स में शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा की ज़रूरत होती है. खजूर, अंजीर, बादाम, अखरोट और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें. ये आयरन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जिससे ब्लड लॉस की वजह से आने वाली कमजोरी कम होगी. साथ ही, केले, सेब और पपीता जैसे फल भी शरीर को विटामिन और फाइबर देंगे.

कैसे करें असली और नकली सेंधा नमक की पहचान, अगर बिना चेक किए बना रहे व्रत का खाना तो हो जाएं सावधान, जानें आसान से टेस्ट

संतुलित व्रत आहार लें
यदि आप साबूदाना, कुट्टू का आटा, राजगीरा या शकरकंद खा रही हैं तो उसमें पनीर या दही जैसी प्रोटीन से भरपूर चीजें शामिल करें. प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का संतुलन आपके शरीर को दिनभर ऊर्जा देगा. तला हुआ या बहुत मसालेदार व्रत का खाना खाने से बचें, क्योंकि पीरियड्स में पाचन तंत्र थोड़ा संवेदनशील होता है. पीरियड्स के दौरान खुद को ओवरएक्सर्ट न करें. अगर बहुत थकान हो तो पर्याप्त नींद लें. हल्की स्ट्रेचिंग या छोटी वॉक ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती है और मूड को अच्छा बनाती है. मेडिटेशन और गहरी सांस लेने की प्रैक्टिस तनाव को कम करती है और आपको शांत महसूस कराती है.

आयुर्वेदिक और हर्बल सपोर्ट
गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से दर्द और सूजन कम होती है. अदरक और तुलसी की चाय भी रिलैक्सेशन देती है और शरीर को गर्माहट पहुंचाती है. गुड़ के साथ सौंफ का सेवन भी ब्लड को शुद्ध करने और एनीमिया कम करने में मददगार है. सबसे महत्वपूर्ण है कि आप खुद पर कोई दबाव न डालें. अगर दर्द ज्यादा हो या ब्लीडिंग अत्यधिक हो रही है तो व्रत को लेकर अपराध बोध महसूस करने के बजाय हल्का आहार लें और आराम करें. आपकी सेहत सबसे पहले है. पीरियड्स के दौरान व्रत रखना मुश्किल लग सकता है, लेकिन सही खानपान, पर्याप्त पानी, फल, ड्राई फ्रूट्स और हल्की एक्सरसाइज से आप अपनी ऊर्जा बनाए रख सकती हैं. संतुलित दिनचर्या अपनाकर आप न केवल 9 दिन का व्रत पूरा कर पाएंगी बल्कि शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रख सकेंगी.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

व्रत के बीच आ गए पीरियड्स? ऐसे करें अपनी एनर्जी बूस्ट, 9 दिन आसानी से गुजरेंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-vrat-tips-to-maintain-energy-during-periods-know-health-benefits-ws-kl-9656818.html

Hot this week

Topics

Sutak and Grahan difference। सूतक और ग्रहण का अंतर

Sutak And Grahan Difference: ग्रहण का नाम सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img