Home Food Navratri Kanya Pujan: मास्टर शेफ कुणाल कपूर की सूजी हलवा रेसिपी

Navratri Kanya Pujan: मास्टर शेफ कुणाल कपूर की सूजी हलवा रेसिपी

0


Last Updated:

Navratri Kanya Pujan Bhog Recipe: अष्‍टमी और नवमी के अवसर अगर आप भी कन्या पूजन के लिए हलवा बनाने वाले हैं तो एक बार मास्‍टर शेफ कुणाल कपूर की 10 मिनट में बनने वाली हलवा रेसिपी जरूर ट्राई करें.

कन्या पूजन पर बनाएं दानेदार हलवा, नोट कर लें मास्टर शेफ कुणाल कपूर की रेसिपी

अगर आप भी अष्‍टमी-नवमी पर हलवा बनाने वाले हैं तो मास्‍टर शेफ कुणाल कपूर की इस रेसिपी को ट्राई करें.Canva

हाइलाइट्स

  • नवरात्रि पर अष्टमी-नवमी को कन्या पूजन में हलवा बनाएं.
  • मास्टर शेफ कुणाल कपूर की 10 मिनट में हलवा रेसिपी.
  • सूजी, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से बनाएं स्वादिष्ट हलवा.

Navratri Kanya Pujan Bhog Recipe: नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन, यानी अष्‍टमी और नवमी के अवसर पर कन्या पूजन किया जाता है. इस दिन विशेष रूप से काला चना, पूड़ी और सूजी का हलवा बनाकर मां दुर्गा को भोग लगाया जाता है और बाद में इसे कन्याओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. इस पारंपरिक भोग का स्वाद बेहद खास होता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है. अगर आप भी अष्‍टमी-नवमी पर हलवा बनाने वाले हैं तो मास्‍टर शेफ कुणाल कपूर की इस रेसिपी को ट्राई करें.

हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
घी – ⅔ कप
सूजी (सेमोलिना) – 1 कप
ड्राई फ्रूट्स – मुट्ठी भर (कटा हुआ)
पानी – 2 कप
चीनी – 1 कप
इलायची पाउडर – ½ टीस्पून

हलवा बनाने की विधि:

चीनी सिरप ऐसे करें तैयार: सबसे पहले एक पैन में पानी, इलायची पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे उबालें और तब तक चलाएं जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए. आंच बंद कर दें और इसे एक तरफ रख दें.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-chaitra-navratri-2025-navami-kanya-pujan-bhog-halwa-recipe-how-to-make-delicious-halwa-from-chef-kunal-kapoor-9149514.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version