Last Updated:
No Onion-Garlic Sabji: नवरात्रि में बिना प्याज-लहसुन के बनने वाली ये आलू की सब्जी बनाएं, सब उंगलियां चाटते रह जाएंगे. ये रेसिपी आसान है, झटपट बनती है और स्वाद बिलकुल होटल वाला देती है. इसके साथ पूड़ी खाएं, मजा डबल हो जाएगा.
चाहिए होगी ये सामग्री
इस सब्जी को बनाने के लिए आपको 3 बड़े आकार के आलू, 1 टमाटर, आधा चम्मच सेंधा नमक, चौथाई-चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, लाल सूखी मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और सब्जी मसाला पाउडर, 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल, 1 तेज पत्ता, 1 चम्मच जीरा और 2 से 3 हरी मिर्च की जरूरत होगी. आप सामग्री को अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं.
जान लीजिए आसान विधि
सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें और उसके छिलके हटा दें. एक पैन में सरसों का तेल गरम करें और उसमें तेज पत्ता, जीरा और हरी मिर्च का तड़का लगाएं. जब तड़का अच्छे से भुन जाए, तो उसमें कुचला हुआ आलू डालें और अच्छे से मिलाएं. इसके बाद कटा हुआ टमाटर और मसालों का मिश्रण डालें, जिसमें सेंधा नमक, हल्दी पाउडर, लाल सूखी मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और सब्जी मसाला पाउडर शामिल हों. इसे अच्छे से मिलाकर कुछ देर तक पकाएं. जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए, तो इसे गरमा-गरम परोसें और रोटी, पराठा या चावल के साथ इसका आनंद लें.
इस प्रकार, आप बिना लहसुन-प्याज के भी स्वादिष्ट और होटल जैसी सब्जी बना सकते हैं. यह सब्जी न केवल स्वादिष्ट होगी, बल्कि झटपट तरीके से भी बन जाएगी. तो इस नवरात्रि में इस सब्जी को जरूर बनाएं और अपने परिवार के साथ इसका आनंद लें. वैसे तो आप इसे किसके साथ पेयर करना चाहते हैं, ये आपकी मर्जी है लेकिन इसका असली स्वाद पूड़ी के साथ आता है. ये कॉम्बीनेशन सभी को भाता है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-hotel-style-tasty-sabzi-without-garlic-onion-navratri-special-local18-ws-kl-9657358.html







