Wednesday, November 12, 2025
19.3 C
Surat

Pahadi Masoor Dal | इस तरीके से बनाएं पहाड़ी मसूर की दाल, भूल जाएंगे महंगी-महंगी सब्जियों का स्वाद


Last Updated:

Pahadi Masoor Dal: पहाड़ी मसूर दाल पोषक तत्वों से भरपूर है, इसका स्वाद बच्चों और मेहमानों को पसंद आएगा. हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और घी से बनी यह दाल रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

इस तरीके से बनाएं पहाड़ी मसूर की दाल, भूल जाएंगे महंगी-महंगी सब्जियों का स्वादजानिए, पहाड़ी मसूर दाल बनाने का सबसे आसान तरीका. (AI)
Pahadi Masoor Dal: सेहतमंद रहने के लिए हरी सब्जियों का सेवन फायदेमंद है. ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दालें इनसे कहीं ज्यादा फायदेमंद हैं. इसलिए लोग घरों में कई तरह की दालें बनाकर खाते हैं. मसूर दाल का स्वाद अन्य दालों से अलग है. यही वजह है कि मसूर की दाल को कई तरह से बनाकर खाया जाता है. कई इलाकों में बनने वाली मसूर दाल का स्वाद तो काफी फेमस है. आज हम आपको पहाड़ी स्टाइल में बनने वाली मसूर दाल की रेसिपी बताने जा रहे हैं. पोषक तत्वों से भरपूर मसूर दाल को बनाना भी काफी आसान है. इसका स्वाद ऐसा है कि बच्चे मांग-मांगकर खाएंगे. इसको आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. यदि आप पहाड़ी मसूर दाल को बनाना चाहते हैं तो इस रेसिपी की मदद से आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं पहाड़ी मसूर दाल बनाने की आसान विधि.

पहाड़ी मसूर दाल बनाने की सामग्री

पहाड़ी मसूर- 1 छोटी कटोरी
हरी मिर्च- 4-5
अदरक- 2-3 इंच
घी- 3-4 चम्मच
जीरा- 1 चम्मच
हींग- 1 चुटकी
हल्दी- 2 टी स्पून
लहसुन की कली- 5-6
गर्म मसाला- 1 टेबल स्पून
धनिया पाउडर- 1 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार

पहाड़ी मसूर दाल बनाने का तरीका

  • पहाड़ी मसूर दाल बनाने के लिए हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को लेकर कूटनादान में डालकर कूट लें.
  • जब इसका दरदरा पेट बन जाए तो इसे एक कटोरी में निकाल लें.
  • इससे पहले मसूर दाल को करीब 1 घंटे के लिए भिगो दें. ताकि मसाले तैयार करने के बाद तुरंत दाल को बनाया जा सका.
  • जब दाल भीग जाए तो इसे कुकर में डालकर पानी समेत डाल दें. ध्यान रहे कि, पानी दाल से 1 उंगली ऊपर ही रहे.
  • इसके बाद इसमें हल्दी, नमक, गर्म मसाला, धनिया पाउडर और तैयार किया गया मिर्च-लहसुन का पेस्ट डाल दें.
  • इसके बाद एक कटोरी में घी लेकर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डालकर तड़का लें और तुरंत दाल में डाल दें.
  • अब दाल को कुछ देर के लिए पकने के लिए छोड़ देंगे. करीब 3 सीटी लगने के बाद इसको उतार लेंगे.
  • इस तरह से आपकी पहाड़ी दाल बनकर तैयार हो चुकी है.
  • इसके ऊपर से आप चाहें तो हरा धनिया से गार्निश कर सकते हैं.
  • अब आप पहाड़ी मसूर दाल को रोटी, नान, पराठा या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस तरीके से बनाएं पहाड़ी मसूर की दाल, भूल जाएंगे महंगी-महंगी सब्जियों का स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-nutritious-pahadi-masoor-dal-recipe-flavorful-at-home-revelation-ws-kl-9618608.html

Hot this week

बुधवार को गणेश स्तुति का पाठ करें, बाधाएं होंगी दूर, कार्य होंगे सफल, मिलेगी कर्ज से मुक्ति – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=2PqP-qRBs40 Ganesh Stuti: हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बुधवार...

Love horoscope today 12 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

Topics

Love horoscope today 12 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

Mercury in tenth house effects। बुध के दोष दूर करने के उपाय

Mercury In 10th House: जब कोई इंसान अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img