Wednesday, November 12, 2025
30 C
Surat

Peanut Curry Recipe: कुकर में दो सीटी में तैयार होती है मूंगफली की सब्जी, वेजिटेरियंस का प्रोटीन सोर्स, स्वाद बेजोड़! – Jharkhand News


Last Updated:

Moongfali Ki Sabji Recipe: सर्दियों में मूंगफली भूनकर खाना हर कोई पसंद करता है पर क्या आप जानते हैं कि इससे बहुत ही बेहतरीन और स्वादिष्ट सब्जी भी बन सकती है? जी हां ये कुकर में दस मिनट में तैयार होती है, स्वाद भरपूर मिलता है और यह प्रोटीन का गजब सोर्स भी है.

f

मूंगफली की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आपको रातभर मूंगफली को भिगोकर रखना होगा. इसके बाद सुबह प्रेशर कुकर में पानी डालकर इसे अच्छे से उबाल लेना है. प्रेशर कुकर में दो सीटी लगा दीजिए. ध्यान रहे, जो पानी बचेगा उसे फेंकना नहीं है. बल्कि, उसी की हमें ग्रेवी बनानी है.

h

इसके बाद जब मूंगफली उबल जाए तो इसको साइड में रख लीजिए और फिर मसाला तैयार कर लीजिये. मसाला तैयार करने के लिए आपको दो-तीन टमाटर का पेस्ट बना लेना है. इसे तैयार करके साइड में रख दें. इसके बाद आपको तीन प्याज लेने हैं.

h

दो-तीन प्याज को एकदम छोटे-छोटे पीस में काटना है. बिल्कुल, उतने ही छोटे पीस में काटना है जितना आप झालमुरी या फिर किसी दूसरी चाट में डालने के लिए काटते हैं. बिल्कुल वैसा ही और फिर गैस पर एक कढाई चढ़ानी है.

y

जब कढ़ाई चढ़ा दें तो उसमें तीन बड़े चम्मच तेल डालें. तेल डालने के बाद इसमें सारे खड़े मसाले डालें, लाल मिर्च पाउडर ज्यादा डालना है, करीब एक चम्मच. धनिया पाउडर, थोड़ी गोल मिर्च, सब्जी मसाला पाउडर ये सारे चीज़े डालकर इसमें जो बारीक कटा हुआ प्याज है, वह भी डाल दें और अच्छे से फ्राई करें.

y

यह सब अच्छे से फ्राई हो जाए तो इसके बाद आपको इसमें टमाटर का पेस्ट डालना है और उसको भी कम से कम 10 से 15 मिनट तक अच्छे से पका लें और फिर जो मूंगफली आपने रखी है, वह भी डालें. उसके साथ जो मूंगफली का पानी था, वह भी साथ में डाल दें.

g

और इन सभी को डालने के बाद और कम से कम 15- 20 मिनट के लिए अच्छे से पकाएं और फिर नीचे उतारकर ऊपर से धनिया पत्ता डालते हुए गरमा सर्व करें. इसकी खास बात यह है कि मूंगफली प्रोटीन का भी अच्छा सोर्स है और ठंड के मौसम में प्राकृतिक रूप से शरीर को गर्म रखता है.

y

खासतौर पर कई लोग इसको राजमा के विकल्प के रूप में देखते हैं. जैसे राजमा खाने में लगता है बिल्कुल इसका स्वाद भी वैसा ही आता है. ऐसे में अपने मेहमानों को या घर के लोगों को कुछ अलग हटके खिलाना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन विकल्प है और इसे बनाना भी आसान है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुकर में दो सीटी में तैयार होती है मूंगफली की सब्जी, वेजिटेरियंस का प्रोटीन…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-moongfali-ki-sabji-ki-recipe-peanut-gravy-curry-protein-source-winters-taste-local18-ws-l-9843098.html

Hot this week

Budh in eleventh house। बुध ग्यारहवें भाव में शुभ अशुभ फल

Last Updated:November 12, 2025, 13:30 ISTMercury In 11th...

Topics

Kaal Bhairav Puja 2025। काल भैरव पूजा के फायदे

Kaal Bhairav Jayanti 2025: हिंदू धर्म में भगवान...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img