Last Updated:
महाराष्ट्र की ‘पिठ पेरूण शिमला मिर्च’ डिश बेसन और शिमला मिर्च से बनती है, स्वादिष्ट और हेल्दी है, ज्वारी भाखरी या चपाती के साथ लोकप्रिय रूप से खाई जाती है.

‘पिठ पेरूण’ का मतलब ही होता है बेसन डालकर पकाना. महाराष्ट्र की कई सब्जियों में बेसन का इस्तेमाल एक तरह के बाइंडिंग और फ्लेवरिंग एजेंट के रूप में किया जाता है. जब शिमला मिर्च को बेसन और मसालों के साथ पकाया जाता है, तो इसका स्वाद गहरा और रोस्टेड सा हो जाता है. यही वजह है कि यह डिश भात (चावल) या चपाती के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-maharashtra-peeth-perun-shimla-mirch-tasty-recipe-know-ingredients-for-better-taste-and-benefits-ws-kl-9598816.html