Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

PM मोदी, लालू यादव, CM नीतीश समेत इन नेताओं को पसंद है दिल्ली में इन दुकानों का पान, देखें Photos


Last Updated:

Delhi Famous Pan Shop: दिल्ली और बिहार की पान दुकानों जैसे पांडे पान हाउस, दाऊद भाई पान, प्रिंस पान हाउस, ओडोन पैन हाउस पर इंदिरा गांधी, नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार समेत कई सेलिब्रिटीज पान खाते हैं. यहां पान खाने वालों की भीड़ लगती है.

paan

पांडे पान हाउस दुकान दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू रोड पर एमपी मार्केट में स्थित है. इनके बारे में प्रसिद्ध है कि इंदिरा गांधी से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक और यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके पान का स्वाद ले चुके हैं. वहीं, दुकान के मालिक का यह भी कहना है कि कई बार जब बिहार और देश के प्रसिद्ध पॉलिटिशियन लालू प्रसाद यादव दिल्ली आते थे, तो वो भी उनके यहां का पान खाते थे.

paan

बिहार के किशनगंज में दाऊद भाई पान सुभाष पाली चौक पर स्थित एक प्रसिद्ध पान की दुकान है, जो अपने खास पान के लिए मशहूर है. भारत के पूर्व गृह राज्य मंत्री महरूम तस्लीमुद्दीन साहब का पान हर रोज यहीं से पार्सल होता था. वही, आज भी यहां के सांसद, विधायक अगर इस रास्ते से गुजरते हैं, तो वह यहां का पान खाकर ही जाते हैं.

paan

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में प्रिंस पान हाउस की दुकान भी काफी पुरानी है. इस दुकान के बारे में कहा जाता है कि उनके यहां का पान खाने बड़े-बड़े राजनेता तो आते ही हैं. वहीं, कई बड़े सेलिब्रिटीज और इनफ्लुएंसरस भी उनके यहां का चॉकलेट वाला मीठा पान खाने आते हैं.

paan

दिल्ली के कनॉट प्लेस पर स्थित ओडोन पैन हाउस दुकान की कहानियां काफी प्रसिद्ध हैं. इस दुकान के बारे में कहा जाता है कि कई बड़े सेलिब्रिटीज यहां से कई बार पान खाते हुए स्पॉट हो चुके हैं. वहीं, इस दुकान के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब भी कभी बिहार के अब के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली आते थे तो उनका पान यही से पैक होकर जाता था.

paan

यमुस पंचायत नाम की यह दुकान दिल्ली के कनॉट प्लेस पर है. कहा जाता है कि यह इंडिया का पहला पान पार्लर है. इस पान की दुकान के चर्चे दिल्ली में काफी ज्यादा होते हैं. कहा जाता है कि पुराने बड़े राजनेता सभी इसी दुकान से आकर पहले पान खाया करते थे.

paan

बीकानेर पान शॉप दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में है. इस पान की दुकान पर कई बड़े राजनेता चाहे फिर वह बिहार से हों या दिल्ली से कई बार पान खाते हुए स्पॉट किए गए हैं. इस दुकान का बनारसी पान में बनाया हुआ मीठा पान लोगों को काफी ज्यादा पसंद है.

paan

इन पान की दुकानों के अलावा दिल्ली-एनसीआर की चौरसिया जी पान, क्लेरिज पान शॉप, रोहित कुमार पानवाला, शान-ए-पान और अन्य कई और दुकानें भी पान खिलाने के लिए बहुत फेमस हैं. यहां तक की कई बड़े राजनेता और सेलिब्रिटीज इन दुकानों में आकर  पान खाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

PM मोदी, CM नीतीश को पसंद है दिल्ली में इन दुकानों का पान, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-famous-paan-shops-tasted-by-big-leaders-stars-pm-modi-lalu-prasad-cm-nitish-kumar-favorite-shop-local18-ws-l-9630830.html

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img