Home Food PM मोदी, लालू यादव, CM नीतीश समेत इन नेताओं को पसंद है...

PM मोदी, लालू यादव, CM नीतीश समेत इन नेताओं को पसंद है दिल्ली में इन दुकानों का पान, देखें Photos

0


Last Updated:

Delhi Famous Pan Shop: दिल्ली और बिहार की पान दुकानों जैसे पांडे पान हाउस, दाऊद भाई पान, प्रिंस पान हाउस, ओडोन पैन हाउस पर इंदिरा गांधी, नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार समेत कई सेलिब्रिटीज पान खाते हैं. यहां पान खाने वालों की भीड़ लगती है.

पांडे पान हाउस दुकान दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू रोड पर एमपी मार्केट में स्थित है. इनके बारे में प्रसिद्ध है कि इंदिरा गांधी से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक और यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके पान का स्वाद ले चुके हैं. वहीं, दुकान के मालिक का यह भी कहना है कि कई बार जब बिहार और देश के प्रसिद्ध पॉलिटिशियन लालू प्रसाद यादव दिल्ली आते थे, तो वो भी उनके यहां का पान खाते थे.

बिहार के किशनगंज में दाऊद भाई पान सुभाष पाली चौक पर स्थित एक प्रसिद्ध पान की दुकान है, जो अपने खास पान के लिए मशहूर है. भारत के पूर्व गृह राज्य मंत्री महरूम तस्लीमुद्दीन साहब का पान हर रोज यहीं से पार्सल होता था. वही, आज भी यहां के सांसद, विधायक अगर इस रास्ते से गुजरते हैं, तो वह यहां का पान खाकर ही जाते हैं.

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में प्रिंस पान हाउस की दुकान भी काफी पुरानी है. इस दुकान के बारे में कहा जाता है कि उनके यहां का पान खाने बड़े-बड़े राजनेता तो आते ही हैं. वहीं, कई बड़े सेलिब्रिटीज और इनफ्लुएंसरस भी उनके यहां का चॉकलेट वाला मीठा पान खाने आते हैं.

दिल्ली के कनॉट प्लेस पर स्थित ओडोन पैन हाउस दुकान की कहानियां काफी प्रसिद्ध हैं. इस दुकान के बारे में कहा जाता है कि कई बड़े सेलिब्रिटीज यहां से कई बार पान खाते हुए स्पॉट हो चुके हैं. वहीं, इस दुकान के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब भी कभी बिहार के अब के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली आते थे तो उनका पान यही से पैक होकर जाता था.

यमुस पंचायत नाम की यह दुकान दिल्ली के कनॉट प्लेस पर है. कहा जाता है कि यह इंडिया का पहला पान पार्लर है. इस पान की दुकान के चर्चे दिल्ली में काफी ज्यादा होते हैं. कहा जाता है कि पुराने बड़े राजनेता सभी इसी दुकान से आकर पहले पान खाया करते थे.

बीकानेर पान शॉप दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में है. इस पान की दुकान पर कई बड़े राजनेता चाहे फिर वह बिहार से हों या दिल्ली से कई बार पान खाते हुए स्पॉट किए गए हैं. इस दुकान का बनारसी पान में बनाया हुआ मीठा पान लोगों को काफी ज्यादा पसंद है.

इन पान की दुकानों के अलावा दिल्ली-एनसीआर की चौरसिया जी पान, क्लेरिज पान शॉप, रोहित कुमार पानवाला, शान-ए-पान और अन्य कई और दुकानें भी पान खिलाने के लिए बहुत फेमस हैं. यहां तक की कई बड़े राजनेता और सेलिब्रिटीज इन दुकानों में आकर  पान खाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

PM मोदी, CM नीतीश को पसंद है दिल्ली में इन दुकानों का पान, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-famous-paan-shops-tasted-by-big-leaders-stars-pm-modi-lalu-prasad-cm-nitish-kumar-favorite-shop-local18-ws-l-9630830.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version