Monday, September 29, 2025
27 C
Surat

punjab tasty Makhandi halwa easy recipe in hindi in rainy season | बरसात के मौसम में एक बार आजमाकर देखें मखंडी हलावा, भूल जाएंगे सबकुछ, इस विधि से मजा ही आ जाएगा


Last Updated:

Makhandi Halwa Recipe: ऐसे तो आपने कई हलवे ट्राई किए होंगे लेकिन पंजाब का फेमस मखंडी हलवा की बात ही अलग है. एकबार आप इसे घर पर बनाएं और खुद बताएं कि ये हलवा कैसा है. आप इस हलवे को खाकर सभी हलवों को भूल जाएंगे औ…और पढ़ें

बरसात के मौसम में एक बार आजमाकर देखें मखंडी हलावा, भूल जाएंगे सबकुछ
Makhandi Halwa Recipe In Hindi: बरसात का मौसम आते ही चाय-पकोड़े और मीठे पकवानों की याद अपने आप ताजा हो जाती है. ऐसे में अगर आपको कुछ हल्का और मीठा खाने का मन हो तो मखंडी हलावा आपके लिए बेस्ट होगा. मखंडी हलावा को खाकर मजा ही आ जाएगा. मखंडी हलावा पंजाब के फेमस हलवों में से एक है और घर घर इसके पसंद किया जाता है. अगर इस मौसम में खाने की थाली में मखंडी हलावा हो, तो उसका मजा ही अलग होता है. मखाना (फॉक्स नट्स) से बना यह हलवा ना केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. खासकर बरसात के मौसम में यह शरीर को गर्माहट देता है और एनर्जी से भर देता है. आइए जानते हैं मखंडी हलाव बाने की विधि…

मखंडी हलावा बनाने की सामग्री

सूजी– 1/2 कप
घी – 3-4 बड़े चम्मच
दूध – 2 कप
चीनी – आधा कप (स्वाद अनुसार)
इलायची पाउडर – ½ चम्मच
काजू, बादाम, पिस्ता, मखाना – 2-3 बड़े चम्मच (कटा हुआ)
किशमिश – 1 बड़ा चम्मच

मखंडी हलावा बनाने की विधि

मखंडी हलावा बनाने के लिए सबसे पहले सूजी लें और इसमें 2 कप दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को 1 घंटे तक यूं ही छोड़ दें. इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई गर्म करने के लिए रख दें. जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो उसमें देसी घी डालें और सभी ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, पिस्ता, मखाने के कटे हुए बारीक पीस को घी में रोस्ट कर लें. ड्राई फ्रूट्स को हल्के ब्राउन होने तक अच्छे से भून लें. अब इनको एक अलग बर्तन में निकालकर रख दें.

अब कढ़ाई में थोड़ा और देसी घी डालें. घी जब गर्म हो जाए तो उसमें तैयार किया गया सूजी और दूध का पेस्ट डाल दें. इसको हल्के हाथों से धीरे धीरे चलाते रहें, तब तक मिश्रण ब्राउन ना हो जाए और कढ़ाई की तली से चिपके ना. अब इसके दूसरे बर्तन में निकाल दें. अब फिर कढ़ाई में घी डालें, जब घी गर्म हो जाए तब उसमें स्वाद के अनुसार चीनी डालकर चम्मच से चलाते हुए अच्छे से पका लें. उसको तब तक पकाएं, जब तक उसका शीरा बनाकर तैयार ना हो जाए.

अब इसमें सूजी और दूध का भूना हुआ मिश्रण और इलायची पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. कुछ देर पकने के बाद गैस को बंद कर दें. इस तरह आपका पंजाबी स्टाइल मखंडी हलवा बनकर तैयार हो गया है. अब इस हलवे में ड्राई फ्रूट्स को डाल लें और सर्व करें.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरसात के मौसम में एक बार आजमाकर देखें मखंडी हलावा, भूल जाएंगे सबकुछ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-punjab-tasty-makhandi-halwa-easy-recipe-in-hindi-in-rainy-season-ws-l-9585933.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img