Last Updated:
रागी का हलवा कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर, ग्लूटेन-फ्री और डायबिटीज़ मरीजों के लिए सुरक्षित है, बच्चों से बुजुर्गों तक सभी के लिए फायदेमंद विकल्प है.

रागी के हलवे को रोजाना डाइट में शामिल करने के कई फायदे हैं. इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है. रागी का हलवा शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है और इसमें मौजूद अमीनो एसिड्स शरीर को ताकत देने के साथ स्किन को हेल्दी ग्लो देते हैं. बच्चों की ग्रोथ में भी रागी बहुत उपयोगी है, क्योंकि इसमें कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाते हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए यह एक बेहतरीन एनर्जी बूस्टर का काम करता है. अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं, तो रागी का हलवा एक स्मार्ट चॉइस हो सकता है, क्योंकि इसमें फाइबर भरपूर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और ओवरईटिंग से बचाता है.

उसी कढ़ाही में रागी का आटा डालकर धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक इसकी खुशबू न आने लगे और रंग थोड़ा गहरा न हो जाए. दूसरी ओर एक पैन में पानी उबालें और उसमें गुड़ डालकर अच्छी तरह घुलने दें. अब धीरे-धीरे गुड़ वाला पानी रागी के भूने आटे में डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न बनें. जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो उसमें इलायची पाउडर डालें और ऊपर से भूने हुए ड्राई फ्रूट्स मिलाएं. पांच से सात मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें और गरमा-गरम सर्व करें.
रागी का हलवा सिर्फ मीठा खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत का खजाना भी है. इसे आप नाश्ते में, डिनर के बाद डेज़र्ट के रूप में या खास मौकों पर भी बना सकते हैं. सूजी का हलवा तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन अब इस पौष्टिक और हेल्दी रेसिपी को ट्राय करके अपने परिवार को एक नया स्वाद दें. यह हलवा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए उपयुक्त है और आपको पारंपरिक मिठाई का हेल्दी विकल्प प्रदान करता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ragi-halwa-superfood-beneficial-for-diabetes-and-weight-loss-know-perfect-recipe-ws-ekl-9633323.html