Last Updated:
Dal Pakwan Recipe: घर पर दाल पकवान बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल और मूंग दाल को बराबर मात्रा में लें. इन्हें करीब डेढ़ घंटे तक पानी में भिगोकर रखें ताकि दाल अच्छी तरह से नरम हो जाए. इसके बाद इन दालों को अच्छी तरह से उबाल लें. जब दाल गल जाए और गाढ़ी हो जाए, तो इसमें हल्का तड़का लगाएं. तड़के के लिए भाऊ जीरा का उपयोग करते हैं.
भाऊ के कहा कि घर पर दाल पकवान बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल और मूंग दाल को बराबर मात्रा में लें. इन्हें करीब डेढ़ घंटे तक पानी में भिगोकर रखें ताकि दाल अच्छी तरह से नरम हो जाए. इसके बाद इन दालों को अच्छी तरह से उबाल लें. जब दाल गल जाए और गाढ़ी हो जाए, तो इसमें हल्का तड़का लगाएं. तड़के के लिए भाऊ जीरा का उपयोग करते हैं, जो पकवान को विशेष खुशबू और स्वाद देता है. आप घर पर भी जीरा, हींग और हल्दी डाल सकते हैं.
भाऊ बताते हैं कि इस दाल पकवान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सस्ता, आसानी से बनने वाला और स्वाद में लाजवाब स्नैक है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े सभी पसंद करते हैं. हर प्लेट का मूल्य यदि बाहर 50 रुपए में बिकता है, तो घर पर इसे महंगे खर्च के बिना भी बनाया जा सकता है. इस तरह से घर पर बनी यह स्वादिष्ट दाल पकवान आपके नाश्ते का स्वाद और भी बढ़ा देगी. तो देर किस बात की? भाऊ की यह आसान रेसिपी अपनाकर परिवार के साथ बैठकर स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक का मजा लें सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-dal-pakwan-at-home-like-restaurants-learn-easy-recipe-expert-local18-ws-l-9612254.html