1. साबूदाने की खीर
सामग्री:
-साबूदाना – 1 कप
-दूध – 3 कप
-चीनी – ½ कप
-घी – 2 बड़े चम्मच
-इलायची पाउडर – ½ चम्मच
-बादाम या पिस्ता – ¼ कप
बनाने का तरीका:
1. सबसे पहले साबूदाने को अच्छे से धोकर 4 से 5 घंटे पानी में भिगो दें.
2. जब साबूदाना नरम हो जाए तो पानी निकाल दें.
3. अब एक पैन में दूध उबालें और उसमें चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं.
4. फिर इसमें साबूदाना डालकर करीब 10-15 मिनट तक पकाएं.
5. अब इलायची पाउडर और ऊपर से कटे हुए बादाम-पिस्ता डाल दें.
6. आपकी साबूदाने की खीर तैयार है, इसे माता रानी को भोग लगाएं.
सामग्री:
-चावल – 1 कप
-दूध – 4 कप
-चीनी – ½ कप
-इलायची पाउडर – ¼ चम्मच
-घी या मक्खन – 2 बड़े चम्मच
-काजू, बादाम या पिस्ता – इच्छानुसार
बनाने का तरीका:
1. सबसे पहले चावलों को धोकर करीब 30 मिनट तक भिगो दें.
2. एक गहरे पैन में दूध उबालें और उसमें भीगे हुए चावल डाल दें.
3. चावलों को दूध में अच्छी तरह पकने दें.
4. अब इसमें इलायची पाउडर डालें और हल्का सा घी या मक्खन डाल दें, जिससे खीर चिपके नहीं.
5. जब खीर गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद करके ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें.
6. चावल की खीर तैयार है, इसे भोग में शामिल करें.
सामग्री:
दूध – 2 कप
चीनी – ½ कप
घी – 2 बड़े चम्मच
बादाम या काजू – ¼ कप
इलायची पाउडर – ½ चम्मच
बनाने का तरीका:
1. सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें और मखानों को सुनहरा होने तक भून लें.
2. अब उन्हें हल्का-सा कुचल लें ताकि खीर में अच्छे से मिल जाएं.
3. दूसरी तरफ दूध उबालें और उसमें चीनी डालकर अच्छे से घुलने दें.
4. अब इसमें भुने हुए मखाने डालकर 7-8 मिनट तक पकाएं.
5. इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर गैस बंद कर दें.
6. स्वादिष्ट मखाने की खीर तैयार है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-special-sabudana-makhana-and-chawal-kheer-recipe-for-fasting-ws-ekl-9639270.html