Last Updated:
Shri Krishna Bhojnalaya Mumbai: मुंबई में कई सारे भोजनालय हैं. एक भोजनालय तो इतना मशहूर है कि यहां सितारे भी खाना खाने जाते हैं. कभी यहां 2 रुपये में खाना मिल जाता था.
किसी जमाने में ₹2 में रहने और खाने की सुविधा, कई एक्टर यहाँ खाना खा चुके है.
हाइलाइट्स
- श्री कृष्ण भोजनालय मुंबई का प्रसिद्ध भोजनालय है.
- यहां कभी 2 रुपये में खाना मिलता था.
- मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे यहां खाना खाते थे.
Shri Krishna Bhojnalaya Mumbai: श्री कृष्ण भोजनालय मुंबई के सबसे प्रसिद्ध भोजनालय में से एक है. यहां महाराष्ट्रीयन थाली परोसी जाती है. इसमें दाल चावल, सब्जी रोटी और कढ़ी जैसी चीजें शामिल हैं. खास बात तो ये है की मुंबई जैसे व्यस्त शहर में जहां फास्ट फूड स्टॉल और कई रेस्टोरेंट हैं, फिर श्री कृष्ण भोजनालय में लोग सिंपल और बढ़िया खाने के लिए पहुंचते हैं. यहां का भोजन न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि स्वच्छ और सेहतमंद भी है. मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलिब्रिटी इसी जगह पर खाना खाया करते थे.
कभी 2 रुपये में मिलता था खाना
यह भोजनालय उस समय से यहां है, जब आस पास इतने रेस्टोरेंट और कैफे नहीं हुआ करते थे. देशभर से मुंबई आए हुए लोग यहां ठहरा करते थे. यह एक भोजनालय होने के साथ ही साथ लोगो के ठहरे वाला होटल भी हुआ करता था. उस समय यहां सिर्फ ₹2 में एक दिन रहने और खाने की सुविधा मिलती थी. महाराष्ट्रीयन खाने के साथ-साथ आपको यहां पंजाबी खाना भी मिल जाएगा.
कई एक्टर खाते थे खाना
दादर के सबसे बड़े मार्केट में स्थित इस भोजनालय ने कई सेलिब्रिटी आ चुके हैं. पहले के समय से ही यह भोजनालय मराठी स्टाइल में बनने वाले फूड आइटम के लिए मशहूर था. घर से दूर रहने वाले लोगों के लिए इस रेस्टोरेंट से बेहतर जगह कोई नहीं थी, यही कारण है की महाराष्ट्र के अलग अलग जगहों से एक्टर बनने आए कलाकार इस जगह खाना खाया करते थे. जिसमें अशोक शराफ और दादा कोंडके भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें – कम कीमत, लाजवाब स्वाद… नोएडा में यहां है पॉकेट फ्रेंडली रेस्टोरेंट, टेस्ट ऐसा कि दोस्त कहेंगे वाह
यह भोजनालय सुबह से लेकर दोपहर के 3:30 बजे तक खुला रहता है. बाकी रेस्टोरेंट की तरह यह पूरे समय खुला नहीं रहता. यहां की थाली में आपको दाल, चावल, चपाती, 2 प्रकार की सब्जी, अचार और मिठाई मिलेगी, जिसकी कीमत ₹60 होती है. इसके अलावा और भी कई तरह की थाली के ऑप्शन यहां आपको मिल जाएंगे
Mumbai,Maharashtra
March 07, 2025, 10:52 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-shri-krishna-bhojnalaya-in-mumbai-best-maharashtrian-thali-in-cheap-price-local18-9082789.html