Monday, November 10, 2025
24 C
Surat

Til Gud Barfi Recipe: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाएं, जानें आसान विधि.


How To Make Til Gud Barfi: सर्दियों में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है, खासकर बच्‍चों और बूढ़ों के लिए. शरीर को गर्म रखने और इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए हम तरह तरह के उपाय भी करते हैं. ऐसे में आप अगर डाइट में तिल और गुड़ को शामिल कर लें तो आप बीमारियों से बचे रह सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो घर पर तिल और गुड़ की बर्फी बना सकते हैं और स्‍वाद का मजा ले सकते हैं. यह स्वाद में मीठी, सेहत में पौष्टिक और बनाने में आसान मिठाई है. तिल और गुड़ दोनों ही गर्मी और पोषण से भरपूर हैं, जो सर्दियों में शरीर को गर्म रखते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. घर पर कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाली यह इंस्टेंट मिठाई बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगी. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि.

तिल गुड बर्फी बनाने का आसान तरीका- 

सामग्री:

  • तिल – 2 कप (300 ग्राम)
  • गुड़ – 1 कप (250 ग्राम)
  • घी – ¼ कप (50 ग्राम)
  • इलायची – 8-10 (दरदरी कुटी हुई)
  • बादाम – 10-12 (बारीक कटे हुए)

स्टेप बाय स्टेप विधि–

तिल भूनना:
सबसे पहले तिल को अच्छी तरह भूनें. पैन को मध्यम आंच पर गरम करें और तिल डालकर हल्का फूलने और रंग बदलने तक भूनें. यह प्रक्रिया 2-3 मिनट में पूरी हो जाती है. ध्यान रहे कि तिल ज्यादा न भूनें, वरना बर्फी में कड़वाहट आ सकती है. भूनने के बाद तिल को अलग प्लेट में निकाल लें.

चाशनी तैयार करना:
एक कढ़ाई में घी डालकर पिघलाएं. घी पिघलने के बाद गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े डालें और उसमें ¼ कप पानी डालें. गुड़ को मध्यम आंच पर पिघलने दें और बीच-बीच में चलाते रहें. 2-3 मिनट में यह एक गाढ़ी चाशनी बन जाएगी.

तिल पीसना:
जब चाशनी बन रही हो, तब तिल को हल्का दरदरा पीस लें. मिक्सर जार में तिल डालकर थोड़ी देर पीसें ताकि यह बर्फी में अच्छी तरह मिक्स हो जाए.

बर्फी का मिश्रण तैयार करना:
पिसे हुए तिल को गुड़ की चाशनी में डालें. धीमी आंच पर मिलाते हुए पकाएं जब तक मिश्रण एकजुट न हो जाए. इसमें दरदरी कुटी इलायची डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें. मिश्रण को जमने लायक कंसिस्टेंसी तक पकाएं.

बर्फी जमाना और काटना:
एक प्लेट को घी से चिकना करें. मिश्रण को प्लेट में डालकर बराबर फैलाएं. ऊपर से कटे हुए बादाम डालकर हल्का दबाएं. इसे 15-20 मिनट के लिए ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद बर्फी पर चाकू से निशान लगाकर अपनी पसंद के आकार में काट लें.

सर्व और स्टोर करना:
बर्फी को पूरी तरह ठंडा होने दें और एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख सकते हैं. यह 1 महीने तक सुरक्षित रहती है.

टिप्‍स–

-चाशनी बनाते समय पानी नापकर डालें.
-गैस हमेशा धीमी या मीडियम रखें.
-तिल को ज्यादा न भूनें.
-घी बर्फी का स्वाद बढ़ाता है, लेकिन इसे बिना घी के भी बनाया जा सकता है.

तिल गुड़ बर्फी सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए बेहतरीन विकल्प है. इस आसान रेसिपी को अपनाकर आप अपने परिवार के साथ हेल्दी और स्वादिष्ट मिठाई का आनंद ले सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-winter-special-til-gud-barfi-at-home-instant-sweet-for-body-warm-immunity-boost-in-hindi-ws-l-9837522.html

Hot this week

Karela Chips Recipe। करेले के चिप्स रेसिपी

Karela Chips Recipe: करेला… ये नाम सुनते ही...

Topics

Karela Chips Recipe। करेले के चिप्स रेसिपी

Karela Chips Recipe: करेला… ये नाम सुनते ही...

flax seeds benefits। भुनी हुई अलसी कैसे खाएं

Eat Roasted Flaxseeds : आजकल की भागदौड़ भरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img