Tuesday, November 4, 2025
24.6 C
Surat

Uttarakhand: इस पहाड़ी डिश के बिना अधूरी है दावत, सरसों के दानों का तड़का बनाता है इसे स्पेशल, जानें रेसिपी – Uttarakhand News


Last Updated:

Uttarakhand Traditional Food: उत्तराखंड का पारंपरिक पीले खीरे का रायता सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि पहाड़ के स्वाद, संस्कृति और सेहत का मेल है. बागेश्वर से लेकर अल्मोड़ा तक हर दावत की शान बनने वाला यह रायता अपनी देसी खुशबू, सरसों के तड़के और ठंडक देने वाले स्वाद के लिए जाना जाता है. गर्मियों में शरीर को तरोताजा रखता है और सर्दियों में स्वाद बढ़ाता है. यही वजह है कि यह साधारण नहीं, बल्कि उत्तराखंड की परंपरा से जुड़ा खास व्यंजन बन चुका है.

Uttarakhand's cuisine is a treasure trove of traditional tastes

उत्तराखंड अपने पारंपरिक व्यंजनों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां का खानपान न केवल पौष्टिक होता है बल्कि देसी स्वाद से भरपूर भी होता है. बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत जैसे पहाड़ी इलाकों में आज भी लोग पुराने पारंपरिक व्यंजनों को बनाना पसंद करते हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी भी इन पहाड़ी पकवानों के दीवाने हो जाते हैं. इनमें से एक खास डिश है पीले खीरे का रायता जो किसी भी दावत या भोज का स्वाद कई गुना बढ़ा देता है.

A mountain feast is incomplete without raita.

उत्तराखंड में किसी भी पारंपरिक भोज या शादी-ब्याह के आयोजन में रायता विशेष रूप से परोसा जाता है. दाल-भात, झोल, आलू की सब्जी और मंडुवे की रोटी के साथ इसका संयोजन स्वादिष्ट और पचने में हल्का होता है. खास बात यह है कि पहाड़ी लोग इसे सिर्फ भोजन के साथ नहीं, बल्कि दिनभर के भोजन का अहम हिस्सा मानते हैं. इसकी खटास और ताजगी पूरे खाने का संतुलन बनाए रखती है.

Yellow cucumber is the life of raita

पहाड़ी रायते की खासियत उसका मुख्य घटक पीला खीरा है. यह खीरा मैदानों में पाए जाने वाले सामान्य खीरे से अलग होता है. इसका स्वाद हल्का मीठा और खुशबूदार होता है. यह खास तौर पर बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में उगाया जाता है. इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर को ठंडक प्रदान करती है. पाचन में मदद करती है. यही वजह है कि इसे गर्मियों में खूब खाया जाता है.

The magical taste comes from spices

इस रायते में मसालों की भूमिका बहुत खास होती है. पहाड़ी सरसों, लाल मिर्च, हल्दी और नमक जैसे साधारण मसाले ही इसे लाजवाब बना देते हैं. कुछ लोग इसमें भूनी हुई मेथी या जखी (स्थानीय मसाला) भी डालते हैं, जिससे स्वाद और बढ़ जाता है. इन देसी मसालों की खुशबू और सरसों के तड़के की चटक इस डिश को स्पेशल बनाती है.

The real magic of mustard seeds

इस रायते का असली स्वाद तब आता है, जब इसमें पहाड़ी सरसों के दानों का तड़का डाला जाता है. सरसों को तेल में हल्का भूनकर जब दही और खीरे के मिश्रण में डाला जाता है, तो खुशबू पूरे घर में फैल जाती है. यह तड़का न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसे पचाने में भी आसान बनाता है. यही कारण है कि लोग कहते हैं तड़का ही रायते की जान है.

traditional way of making

पहाड़ी पीले खीरे का रायता बनाना बहुत आसान है. पहले खीरे को छीलकर बारीक कद्दूकस करें. इसमें स्वादानुसार नमक, हल्दी और लाल मिर्च डालें. अब इसमें फेंटा हुआ दही मिलाएं और ऊपर से सरसों का तड़का डालें. कुछ जगहों पर लोग इसमें थोड़ा धनिया या पुदीना भी डालते हैं. इस रायते को ठंडा करके परोसें यह चावल, दाल और रोटी सभी के साथ शानदार लगता है.

Beneficial for health too

यह रायता स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर है. पीला खीरा विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखता है और पाचन सुधारता है. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट के लिए फायदेमंद हैं. वहीं सरसों का तड़का शरीर को गर्माहट और ऊर्जा देता है. यह डिश गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में स्वाद दोनों का संतुलन बनाए रखती है.

Pahadi Raita became a local identity

आज यह रायता सिर्फ घरेलू डिश नहीं रहा, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा बन चुका है. कई होटल और होमस्टे इसे पारंपरिक थाली में शामिल करते हैं, ताकि सैलानी पहाड़ी स्वाद का आनंद ले सकें. सोशल मीडिया पर भी यह रेसिपी तेजी से लोकप्रिय हो रही है. बागेश्वर और आसपास केइ क्षेत्रों में इसे हर दावत में जरूर परोसा जाता है, यही इसे पहाड़ की सबसे प्रिय डिश बनाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस पहाड़ी डिश के बिना अधूरी है दावत, सरसों के दानों का तड़का बनाता है इसे खास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-pahadi-yellow-cucumber-raita-traditional-dish-health-benefits-local18-9810731.html

Hot this week

Aaj ka Rashifal 4 November 2025 Todays Horoscope । 4 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

Topics

Aaj ka Rashifal 4 November 2025 Todays Horoscope । 4 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

Delhi Gurudwaras preparing grandly for Guru Nanak Prakash Parv

Last Updated:November 03, 2025, 23:59 ISTGuru Nanak Jayanti...

aaj ka Vrishchik rashifal 04 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Ashubh Grah Dosh

Last Updated:November 04, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img