Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

World Most Delicious Fried Chicken | Suhail Seth NFC| दुनिया का सबसे स्वादिष्ट फ्राइड चिकन कहां मिलेगा


Last Updated:

Most delicious fried chicken in the world: क्या आप चिकन खाने के शौकीन है. तो क्या आप यह भी जानते हैं कि दुनिया में सबसे लजीज फ्राइड चिकन कहां मिलता है. सुहैल सेठ इसका जवाब दिया है. उन्हें यहां का फ्राइड चिकन दु…और पढ़ें

दुनिया का सबसे लजीज फ्राइड चिकन कहां मिलता है? सुहैल सेठ को पसंद है यहां कासबसे स्वादिष्ट फ्राइड चिकन.
Most Delicious Fried Chicken in World: नॉन-वेजिटेरियन लोगों में फ्राइड चिकन का नाम सुनते ही मुंह से पानी आ जाता है. लेकिन फ्राइड चिकन का स्वाद हर जगह एक जैसा नहीं होता है. जो लोग स्वाद को पहचानते हैं वे अच्छे स्वाद वाली चीजों के लिए कहीं भी जाने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे में क्या आप जानना चाहेंगे कि दुनिया में सबसे लजीज फ्राइड चिकन कहां मिलता है. मशहूर फूड ब्लॉगर और जर्नलिस्ट सुहैल सेठ ने इसके बारे में बताया है. सुहैल सेठ ने बताया कि पहले मुझे लगता था कि न्यूयॉर्क में ब्लू रिबन का फ्राइड चिकन दुनिया का सबसे लजीज फ्राइड चिकन है लेकिन अब मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जोरावर कालरा का फ्राइड चिकन दुनिया का सबसे लजीज फ्राइड चिकन है.

जोरावर कालरा का फ्राइड चिकन कहां मिलेगा

सुहैल सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है कि मैं फ्राइड चिकन का डाय हार्ट फैन हूं. अब तक मैं यही सोचता था कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ब्लू रिबन में दुनिया का सबसे लजीज फ्राइड चिकन मिलता है लेकिन जीनियस जोरावर कालरा ने मेरी इस धारणा को बदल दिया. अब मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जोरावर कालरा के एनएफसी में दुनिया का सबसे लजीज फ्राइड चिकन मिलता है. यहां के फ्राइड चिकन का दुनिया में कहीं कोई तोड़ नहीं है. जोरावर कालरा ने एनएफसी NFC यानी नेशविले फ्राइड चिकन नाम से चेन खोला है. एनएफसी के नाम से यह रेस्टोरेंट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में स्थित है. जोरावर कालर कहते हैं कि हम चिकन पूरे 48 घंटे तक मेरिनेट करते हैं ताकि यह बेहद जूसी बने और इसमें जबरदस्त क्रंच आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि हमारे NFC बर्गर में आपको अब तक का सबसे हल्का और नरम बन मिलेगा. मेन्यू में कुछ अनोखे ट्विस्ट भी हैं. जैसे कि श्रिम्प पॉपकॉर्न और लाजवाब चिकन कैंडी. इसके अलावा 6 तरह के विंग्स भी शामिल हैं.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-where-you-fond-most-delicious-fried-chicken-in-the-world-suhail-seth-reveal-nfc-restaurant-name-taste-atlas-ws-ln-9577711.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...

Topics

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img