Last Updated:
Most delicious fried chicken in the world: क्या आप चिकन खाने के शौकीन है. तो क्या आप यह भी जानते हैं कि दुनिया में सबसे लजीज फ्राइड चिकन कहां मिलता है. सुहैल सेठ इसका जवाब दिया है. उन्हें यहां का फ्राइड चिकन दु…और पढ़ें

जोरावर कालरा का फ्राइड चिकन कहां मिलेगा
सुहैल सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है कि मैं फ्राइड चिकन का डाय हार्ट फैन हूं. अब तक मैं यही सोचता था कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ब्लू रिबन में दुनिया का सबसे लजीज फ्राइड चिकन मिलता है लेकिन जीनियस जोरावर कालरा ने मेरी इस धारणा को बदल दिया. अब मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जोरावर कालरा के एनएफसी में दुनिया का सबसे लजीज फ्राइड चिकन मिलता है. यहां के फ्राइड चिकन का दुनिया में कहीं कोई तोड़ नहीं है. जोरावर कालरा ने एनएफसी NFC यानी नेशविले फ्राइड चिकन नाम से चेन खोला है. एनएफसी के नाम से यह रेस्टोरेंट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में स्थित है. जोरावर कालर कहते हैं कि हम चिकन पूरे 48 घंटे तक मेरिनेट करते हैं ताकि यह बेहद जूसी बने और इसमें जबरदस्त क्रंच आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि हमारे NFC बर्गर में आपको अब तक का सबसे हल्का और नरम बन मिलेगा. मेन्यू में कुछ अनोखे ट्विस्ट भी हैं. जैसे कि श्रिम्प पॉपकॉर्न और लाजवाब चिकन कैंडी. इसके अलावा 6 तरह के विंग्स भी शामिल हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-where-you-fond-most-delicious-fried-chicken-in-the-world-suhail-seth-reveal-nfc-restaurant-name-taste-atlas-ws-ln-9577711.html