English Name of Jalebi: जलेबी को कहते Rounded Sweet
जलेबी तो बस नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. मैदा या कलाई के आटे का घोल बनाकर उसे गोल-गोल तलते हैं, फिर ये लाजवाब मिठाई चाशनी में डुबोकर तैयार होती है.इसका स्वाद तो हर कोई जानता है, लेकिन इंग्लिश में इसे क्या कहते हैं? जलेबी को अंग्रेजी में Funnel Cake या Rounded Sweet कहते हैं. कुछ लोग इसे Sweetmeat या Syrup Filled Ring भी बोलते हैं.
Samose ko English me kya kahte hain: समोसे को कहते हैं Rissole
Kachauri ka english name: कचौड़ी का क्या है अंग्रेजी?
कचौड़ी भी समोसे जितनी ही पॉपुलर है. दाल, मसाले या प्याज की स्टफिंग के साथ तली हुई कचौड़ी का मजा ही अलग है लेकिन इसका इंग्लिश नाम क्या है? कचौड़ी को अंग्रेजी में Pie कहते हैं. हालांकि, इसे Pie कहकर मांगने की कोशिश न करें, क्योंकि हमारे देसी दुकानदार को शायद समझ न आए.फिर भी अब आप इसका इंग्लिश नाम जान लीजिए.
Panipuri ka english name kya hai: पानीपुरी है Water Balls
Rayta ka english name: रायता को क्या कहते हैं?
खाने के साथ रायता न हो तो कुछ अधूरा-सा लगता है. चाहे बूंदी रायता हो, खीरे का रायता हो या कद्दू का.दही में मिला ये चटपटा मिश्रण हर डिश को और स्वादिष्ट बना देता है, लेकिन इसका इंग्लिश नाम क्या है? रायते को अंग्रेजी में Mixed Curd कहते हैं.
लंदन से पढ़ाई, 4000 करोड़ का घर, करोड़ों का कारोबार..कौन हैं महानआर्यमन सिंधिया?
तो याद रखें इंग्लिश नाम
अब जब भी आप समोसा, जलेबी, कचौड़ी, पानीपुरी या रायता खाएं, तो इनके इंग्लिश नाम जरूर याद रखें Rissole, Funnel Cake, Pie, Water Balls और Mixed Curd. अपने दोस्तों से पूछकर देखिए, शायद उन्हें भी ये नाम न पता हो.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/career/education-do-you-know-what-is-samosa-jalebi-panipuri-kachori-rayta-in-english-me-samosa-jalebi-aur-panipuri-ko-kya-kahte-hain-9577648.html