Last Updated:
Yogurt Sandwich Recipe: सैडविच एक ऐसी रेसिपी जिसे बनाना बेहद आसान है और ये सबको पसंद भी बहुत आता है. नीचे बताई गई विधि से आप सिर्फ 5 मिनट में घर पर झटपट और टेस्टी दही सैंडविच तैयार कर सकते हैं, जिसे बच्चे और बड़े दोनों पसंद करेंगे.

दही सैंडविच के लिए सामग्री
-बटर ब्रेड – 4 स्लाइस
-दही – 2 बड़े चम्मच
-शिमला मिर्च – 1 छोटी, बारीक कटी हुई
-गाजर – 1 छोटी, कद्दूकस की हुई
-टमाटर – 1 बारीक कटा हुआ
-प्याज – 1 छोटी, बारीक कटी हुई
-हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
-धनिया पत्ती – 1 छोटी मुट्ठी
-काला नमक – ½ छोटा चम्मच
-साधारण नमक – ¼ छोटा चम्मच
-चाट मसाला – ¼ छोटा चम्मच
-काली मिर्च – ⅛ छोटा चम्मच
-जीरा पाउडर – ⅛ छोटा चम्मच
-मक्खन/बटर – जरूरत अनुसार
बनाने की विधि
स्टेप 1: सब्जियों की तैयारी
सबसे पहले शिमला मिर्च, गाजर, टमाटर, प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें. इन सब्जियों को एक बाउल में डालकर दही मिलाएं. अब इसमें काला नमक, साधारण नमक, चाट मसाला, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालें. धनिया पत्ती डालकर सब कुछ अच्छी तरह फेंट लें, अगर आप चाहते हैं तो इसमें थोड़ी सी मक्खन या बटर भी मिला सकते हैं, जिससे स्वाद और बढ़ जाएगा.
अब बटर ब्रेड के स्लाइस को बीच से काटें या जैसा पसंद हो वैसा रखें. एक स्लाइस पर तैयार सब्जियों का मिश्रण फैलाएं और दूसरी स्लाइस से ढक दें. आप चाहें तो इसे हल्का तवे पर सेक सकते हैं. बटर की मदद से तवे पर दोनों तरफ हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें. इससे सैंडविच और भी स्वादिष्ट और क्रिस्पी हो जाएगा.
दही सैंडविच तैयार है. इसे आप तुरंत बच्चों को दे सकते हैं या घर में किसी भी समय नाश्ते के तौर पर खा सकते हैं. चाहें तो इसके साथ टमाटर सॉस या हरी चटनी भी परोस सकते हैं. यह सैंडविच बनाने में आसान है, खाने में मजेदार है और पोषण से भरपूर भी है.
टिप्स
1. अगर आपके पास सारी सब्जियां नहीं हैं, तो प्याज और हरी मिर्च ही काफी हैं.
2. दही को फेंटते समय थोड़ा सा बटर मिलाने से सैंडविच और क्रीमी बन जाता है.
3. आप चाहें तो ब्रेड को सीधे बटर लगाकर तवे पर सेक सकते हैं, इससे समय और कम लगेगा.
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-yogurt-sandwich-try-this-simple-and-easy-breakfast-recipe-ws-ekl-9658904.html