Last Updated:
International Women Day: इस शिविर में, महिलाओं के लिए हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, और शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी. इसके अतिरिक्त, महिलाएं अपनी किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बारे में चिकित्सकों से परामर्श कर…और पढ़ें
Image
हाइलाइट्स
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा.
- हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी.
- महिलाएं डॉक्टरों से परामर्श और निशुल्क जांच करा सकती हैं.
अनूप पासवान/कोरबा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, कोरबा में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए एक विशेष निशुल्क उपचार और परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 8 मार्च को श्री शिव औषधालय में होगा. इस शिविर में, महिलाओं के लिए हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी. इसके अलावा, महिलाएं अपनी किसी भी स्वास्थ्य समस्या के बारे में डॉक्टरों से परामर्श ले सकती हैं और उनकी जांच भी निशुल्क होगी.
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि अक्सर महिलाएं घर के कामकाज में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पातीं. कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए, इस निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि महिलाएं समय रहते अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो सकें और उचित उपचार प्राप्त कर सकें.
हार्मोनल डिसऑर्डर के मामलों में बढ़ोतरी
डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्तमान में महिलाओं में हार्मोनल डिसऑर्डर से संबंधित बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस शिविर में, महिलाओं को हार्मोनल डिसऑर्डर से होने वाली समस्याओं से राहत दिलाने के लिए दशमूल क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जाएगा. इसके साथ ही, उन्हें उचित आहार और जीवनशैली के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, जिससे वे स्वस्थ जीवन जी सकें.
हर बीमारी को लेकर करें कन्सल्ट
यह शिविर महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, यहां वे अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकती हैं, डॉक्टरों से परामर्श ले सकती हैं और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकती हैं. शिविर में आने वाली प्रत्येक महिला को स्वास्थ्य संबंधी सलाह और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए जागरूक हो सकें.
Korba,Chhattisgarh
March 07, 2025, 15:51 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-international-womens-day-a-free-treatment-and-consultation-camp-is-organized-for-women-in-korba-local18-ws-b-9082409.html