Home Lifestyle Health अगर इस वायरस का म्यूटेशन हुआ तो दुनिया में तहलका मचा सकती...

अगर इस वायरस का म्यूटेशन हुआ तो दुनिया में तहलका मचा सकती है यह बीमारी, WHO के वैज्ञानिक ने किया अगाह, अभी संभलने का मौका

0


Last Updated:

Birld Flu Could Be Next Big Worry: विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व चीफ साइंसटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने आशंका जताई है कि अगर वायरस का म्यूटेशन हुआ तो यह एक दिन पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चिंता साबित हो सकती…और पढ़ें

अगर इस वायरस का म्यूटेशन हुआ तो दुनिया में तहलका मचा सकती है यह बीमारी

बर्ड फ्लू के वायरस के म्यूटेट करने से खतरा.

Birld Flu Could Be Next Big Worry: कोरोना के बाद हर पल दुनिया के वैज्ञानिकों को यह चिंता रहती है कि कहीं किसी दूसरे वायरस से महामारी फिर से न फैल जाएं. कोरोना वायरस नया था और यह हर पल अपना रूप बदल लेता था. ऐसे कई वायरस पहले से मौजूद है जिनमें म्यूटेशन की क्षमता है और वैज्ञानिकों को इसी बात का डर है कि कहीं ये वायरस म्यूटेट कर इंसान के लिए मुश्किलें न पैदा कर दें. अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया के लिए फिर से बहुत बड़ी त्रासदी साबित हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि अब भी हमें बहुत सारे वायरस के बारे में पता नहीं है. कई ऐसे वायरस हैं जो जानवरों में पाए जाते हैं. अगर इनमें से कुछ वायर म्यूटेट होकर खतरनाक बन जाए और यह इंसानों में फैल जाए तो यह पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात होगी.

वायरस म्यूटेट होकर इंसान से इंसान में संक्रमित हो सकता है
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि हालांकि कुछ वायरस जैसे कि इन्फ्लूएंजा वायरस पर हमारी बेहतर समझ है क्योंकि पिछले 50 साल से इसको लेकर बेहतर निगरानी तंत्र स्थापित हुआ है.इसके बावजूद कि यह तय नहीं है कि इससे आने वाले समय में खतरा नहीं है. अगर अमेरिका इसकी निगरानी प्रक्रिया से पीछे हटने का फैसला करता है तो यह प्रणाली आगे प्रभावित हो सकती है क्योंकि तब डेटा साझा करने में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से होने वाले जोखिम पैदा हो सकते हैं. क्योंकि कई अन्य प्रकार के वायरस पर नियमित निगरानी नहीं होती. हालांकि भारत में वन-हेल्थ मिशन इसकी कुछ उम्मीद है. लेकिन असली बात यह है कि हमें तैयार रहना होगा क्योंकि कब वायरस म्यूटेट हो जाएंगे यह कहा नहीं जा सकता है. जैसे कि आज ऐसा लग रहा है कि H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू से अभी इंसान को खतरा नहीं है क्योंकि यह इंसान को संक्रमित नहीं करता लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि कल ऐसा नहीं हो. हो सकता है कि यह म्यूटेट होकर इंसान को भी तेजी से संक्रमित करने लगे. अभी यह पक्षी से गाय तक और फिर मानव तक फैल रहा है लेकिन अभी भी मानव-से-मानव संचरण नहीं हुआ है. यदि मानव-से-मानव संचरण होता है तो दुनिया के लिए फिर एक मुसीबत सामने आ सकता है.

क्या इंसान में बर्ड फ्लू फैलता है
इंसानों में भी बर्ड फ्लू फैल सकता है. इसका पहला मामला 2003 में ही सामने आ चुका है लेकिन एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता. पक्षियों या जानवरों से ही यह इंसान में फैलता है. बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा या एवियन फ्लू एच 5 वायरस के संक्रमण से पक्षियों और जानवरों में होता है लेकिन एच5 वायरस के कुछ स्ट्रैन इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है. करीब चार स्ट्रैन इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है. अगर कोई इंसान संक्रमित पक्षियों या जानवरों के संपर्क में आता है तो इससे बर्ड फ्लू का संक्रमण हो सकता है. बर्ड फ्लू के संक्रमण होने पर तेज बुखार लगेता है और इसके साथ ही तुरंत में बहुत ज्यादा सर्दी तो बहुत ज्यादा गर्मी लगने लगेगी. मांसपेशियों में ऐंठन होने लगेगा. सिर दर्द करने लगेगा. कफ होगा और सांस लेने में भी दिक्कत होगी. इसके अलावा डायरिया, पेट में दर्द, छाती में दर्द, नाक और मसूड़ो से खून, आंखों में कंजक्टिवाइटिस भी इसके लक्षण है.

homelifestyle

अगर इस वायरस का म्यूटेशन हुआ तो दुनिया में तहलका मचा सकती है यह बीमारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bird-flu-could-next-possible-pandemic-in-world-if-viral-mutation-happen-says-who-former-chief-scientist-dr-soumya-swaminathan-8986877.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version