Wednesday, October 15, 2025
34 C
Surat

अपने पास रख लें इस पौधे की जड़, सांप और बिच्छू के जहर को करता है कम, इन बीमारियों में भी है फायदेमंद


Last Updated:

सभी पेड़-पौधों की अपनी खासियत होती है. इनमें लोगों का जहर खत्म करने से लेकर जहर की तरह असर करने तक की क्षमता होती है. बस जरूरत होती है तो इनके सही इस्तेमाल की.

X

भटवास

भटवास पौधे के फायदे 

रायबरेली: जड़ी-बूटियां तमाम तरह के रोगों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. उनमें से एक है भटवास का पौधा. यह दिखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसमें लगे फूल खूबसूरत होते हैं. शुरुआत में ये सफेद होते हैं. धीरे-धीरे इनका रंग बदलता चला जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर यह पौधा देखने में जितना सुंदर होता है उससे कहीं अधिक हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.

आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव रखने वाली रायबरेली जिले के राजकीय आयुष चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी अधिकारी डॉ स्मिता श्रीवास्तव (बीएएमएस लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ) Bharat.one से बात करते हुए बताती हैं कि भटवास जिसे अंग्रेजी में क्लेरोडेंड्रम के नाम से जानते हैं. इसमें सफेद रंग के फूल होते हैं. इसीलिए कुछ लोग इसे व्हाइट बटरफ्लाई भी कहते हैं. यह हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर होता है. इसमें एंटी एक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी डायबिटिक, एंटी हाइपरटेंसिव, हाइपोग्लाइसेमिक और हाईपोलिपिडमिक गुणों की भरपूर मात्रा होती है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

इन बीमारियों में है लाभकारी
डॉ स्मिता श्रीवास्तव के मुताबिक भटवास के पौधे की पत्तियों को पीसकर लीवर डिजीज, डायरिया और सर दर्द में उपयोग किया जाता है. बालों में डैंड्रफ, पायरिया, मलेरिया, स्किन डिजीज, घाव सूजन, सांप के काटने, बिच्छू के काटने पर इसकी जड़ का लेप बनाकर प्रयोग किया जाता है. आगे की जानकारी देते हुए वह बताती हैं कि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हाई ब्लड प्रेशर कोलेस्ट्रॉल और अर्थराइटिस की बीमारी में बहुत ही कारगर होते हैं. डायबिटीज की बीमारी में यह बेहद फायदेमंद होता है. डायबिटीज वालों को इसकी पत्तियों को चबाकर खाना चाहिए. इससे आपका बढ़ा हुआ शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

homelifestyle

अपने पास रख लें इस पौधे की जड़, सांप और बिच्छू के जहर को करता है कम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bhatwas-plant-uses-bhatoy-plant-benefits-root-neutralises-snakes-and-scorpions-venom-local18-9135776.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img