Home Lifestyle Health अमरूद खाने के तुरंत बाद क्या नहीं खाना चाहिए? अगर कोई खा...

अमरूद खाने के तुरंत बाद क्या नहीं खाना चाहिए? अगर कोई खा ले तो क्या हो सकती परेशानियां, डिटेल में जानिए

0


Last Updated:

Avoid foods After Eating Guava: सर्दियां शुरू होते हैं अमरूद की भरमार शुरू हो जाती है. अमरूद खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है. लेकिन, अगर आपसे कहा जाए कि अमरूद नुकसानदायक भी हो सकता है, तो क्या आप मानेंगे? यकीनन नहीं. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो अमरूद फायदेमंद तो होता है, लेकिन इसे खाने के तुरंत बाद कुछ चीजें खाने से बचना चाहिए.

अमरूद में विटामिन सी उचित मात्रा में होता है ऐसे यदि आप इसे किसी मिल्क प्रोडक्ट के साथ खाएंगे तो, ये आपके शरीर के लिए कई प्रकार से नुकसानदेह हो सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर अमरूद खाने के तुरंत बाद क्या नहीं खाना चाहिए?  (Image- AI)

अमरूद खाने के बाद पानी पीना आपके वात-पित्त और कफ को असंतुलित कर सकता है, जिससे सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है. साथ ही ये आपके डाइजेस्टिव एंजाइम्स का भी नुकसान कर सकता है. (Image- Canva)

अमरूद खाने के तुरंत बाद केला खाना, पेट की कई समस्याओं का कारण बन सकता है. अमरूद एसिडिक पीएच वाला फल है और केला मीठा. ऐसे में जब आप इन दोनों को एक साथ खाते हैं तो ये गैस, सिरदर्द और पेट से जुड़ी कई बीमारियों का कारण बन सकता है. (Image- Canva)

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

अमरूद खाने के बाद दूध पीना आपके शरीर की कई समस्याओं को बढ़ाने का काम कर सकता है. ये पहले तो विटामिन सी के साथ रिएक्ट करता है और फि आपके पाचन क्रिया को स्लो कर देता है. इसकी वजह से आपके पेट में दर्द हो सकता है और कब्ज की समस्या भी परेशान कर सकती है.  (Image- Canva)

अमरूद के साथ या तुरंत बाद दही के सेवन से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके पेट में ठंड पहुंचने का जोखिम बढ़ सकता है. इसके अलावा, आपको उल्टी भी हो सकती है.  (Image- Canva)

अमरूद खाने के बाद छाछ का सेवन, लंबे समय तक रहने वाली एसिडिटी का कारण बन सकता है. ये आपका पेट खराब कर सकता है और एसिडिटी व पेट दर्द का कारण बन सकता है. साथ ही इसकी वजह से पेट में म हो सकता है और मतली और उल्टी की समस्या परेशान कर सकती है.  (Image- Canva)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अमरूद खाने के तुरंत बाद क्या नहीं खाना चाहिए? जानिए अगर कोई खा ले तो क्या होगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-5-foods-avoid-after-eating-guava-drinking-milk-banana-or-water-after-guava-is-harmful-for-health-ws-l-9882501.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version