Last Updated:
रिसर्च ने पाया कि जिन लोगों को अल्ज़ाइमर का खतरा था, वे अगर हर दिन 3000 से 5000 कदम चले तो मानसिक गिरावट को तीन साल तक टाल सके.
अल्ज़ाइमर के खतरों से बचना है तो पैदल चलना शुरू कर दें. एक नई स्टडी में सामने आया है कि जिन लोगों में अल्ज़ाइमर का खतरा अधिक होता है, पैदल चलना उनकी बीमारियों को रोक सकता है. पैदल चलने से उनकी कॉगनेटिव में गिरावट धीमी हो सकती है. अल्ज़ाइमर और डाइमेंशिया के मरीजों में कॉगनेटिव गिरावट देखी जाती है.
रिसर्च ने पाया कि जिन लोगों को अल्ज़ाइमर का खतरा था, वे अगर हर दिन 3000 से 5000 कदम चले तो मानसिक गिरावट को तीन साल तक टाल सके. वहीं, 5000 से 7000 कदम चलने वाले लोगों में यह गिरावट औसतन 7 साल तक देरी से हुई.
ब्रेन में क्या असर होता है?

मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 4 साल से अधिक का अनुभव है और फिलहाल अभी सीनियर सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले इनशॉर्ट्स औ…और पढ़ें
मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 4 साल से अधिक का अनुभव है और फिलहाल अभी सीनियर सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले इनशॉर्ट्स औ… और पढ़ें
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-many-steps-you-need-to-walk-to-key-away-alzheimer-and-cognitive-decline-sjn-9844797.html







