Home Lifestyle Health आंखें सब बयां करती हैं..! ये हाई ब्लड प्रेशर की देती हैं...

आंखें सब बयां करती हैं..! ये हाई ब्लड प्रेशर की देती हैं पहली चेतावनी, भूलकर भी न करना नजरअंदाज, वरना…

0


Last Updated:

Eye signs of high blood pressure: हाई ब्लड प्रेशर को ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है, इसका पहला संकेत आंखों में दिखता है. आयुष मंत्रालय के अनुसार, रेटिना को गंभीर नुकसान हो सकता है, जांच जरूरी है.

आंखें हाई ब्लड प्रेशर की देती हैं पहली चेतावनी. (AI)

Eye signs of high blood pressure:  इन आंखों में चमक हमारी खुशी बयां करती है, इन आंखों में नमी हमारी उदासी बयां करती है. जब दर्शाना हो क्रोध इन्हें तो अक्सर लाल हो जाया करती है और जब जताना हो दुख इन्हें तो ये आंसू बहाया करती हैं… इसीलिए आंखों को शरीर का दर्पण माना गया है. कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनकी शुरुआती चेतावनी आंखें दे देती हैं. हाई ब्लड प्रेशर ऐसी ही बीमारियों में से एक है. जी हां, हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप को अक्सर ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है, क्योंकि इसके लक्षण धीरे-धीरे शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाते हैं. हैरानी की बात यह है कि शुरुआत में मरीज को कोई दिक्कत महसूस नहीं होती और यह समय के साथ खतरनाक होती जाती है. आयुर्वेद और विज्ञान के नजरिए से देखें तो शरीर में एक ऐसा अंग है, जो इस खतरे की शुरुआती संकेत देता है और वह है ‘आंखें’.

आंखों में सीधी दिखाई देती हैं रक्त नलिकाएं
हमारी आंखें केवल देखने का ही माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये शरीर के भीतर होने वाले कई बदलावों का आइना भी हैं. आयुर्वेद में आंखों को शरीर का दर्पण माना गया है और आधुनिक विज्ञान भी इसकी पुष्टि करता है. दरअसल, आंखों की बनावट कुछ ऐसी होती है कि यहां मौजूद रक्त नलिकाएं सीधी दिखाई देती हैं. शरीर में कहीं और इन रक्त नलिकाओं को बिना सर्जरी देख पाना संभव नहीं होता. जब शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ता है, तो सबसे पहले असर इन नाजुक और पतली रक्त वाहिनियों पर पड़ता है. यह बदलाव इतना महीन होता है कि शुरुआती चरण में इसका पता केवल आंखों की जांच से ही चल सकता है.

हाई बीपी से आंखों की रेटिना को गंभीर नुकसान

आयुष मंत्रालय के अनुसार, लंबे समय तक हाई ब्लड प्रेशर बना रहे तो यह आंखों की रेटिना को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. इस स्थिति को चिकित्सकीय भाषा में ‘हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी’ कहा जाता है. शुरुआत में आंखों की रक्त नलिकाएं मोटी और सख्त होने लगती हैं. यह बदलाव धीरे-धीरे दृष्टि पर असर डाल सकता है. यदि समय रहते इलाज न किया जाए, तो रोशनी धुंधली पड़ने लगती है और कुछ मामलों में अचानक दिखाई देना भी बंद हो सकता है.

हाई बीपी में रेटिना की मुख्य धमनी हो सकती ब्लॉक

कई बार ब्लड प्रेशर इतना बढ़ जाता है कि आंखों की नसों पर इतना दबाव बनता है कि वहां खून और तरल पदार्थ का रिसाव होने लगता है. इससे आंखों के अंदर सूजन आ जाती है. कभी-कभी रेटिना की मुख्य धमनी या नसें पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे मरीज को अचानक दिखना बंद हो सकता है. यह स्थिति एक मेडिकल इमरजेंसी होती है और इसमें फौरन इलाज जरूरी होता है.

आंखों से हाई बीपी का पहला संकेत

आयुर्वेद कहता है कि आंखें वात, पित्त और कफ तीनों दोषों का संतुलन दर्शाती हैं. जब इनमें असंतुलन होता है, तो आंखें उसका पहला संकेत देती हैं. हाई ब्लड प्रेशर वात दोष के असंतुलन से जुड़ा माना गया है, जिसमें रक्त प्रवाह असामान्य रूप से तेज या रुकावट भरा हो सकता है. ऐसे में आंखों में जलन, भारीपन और धुंधलापन ये सभी संकेत रोग की गहराई को दर्शाते हैं. इसी कारण जरूरी है कि हम आंखों की नियमित जांच को हल्के में न लें. खासकर जिन्हें पहले से ब्लड प्रेशर की शिकायत है, उन्हें साल में कम से कम एक बार रेटिना की जांच जरूर करवानी चाहिए.

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आंखें सब बयां करती हैं..! ये हाई ब्लड प्रेशर की देती हैं पहली चेतावनी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-high-blood-pressure-early-signs-appear-in-eyes-know-warning-know-more-details-in-hindi-ws-kln-9674585.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version